menu-icon
India Daily

रात के 2-3 बजे आलिया को मैसेज करती हैं कटरीना कैफ! बाद में हुआ अफसोस

एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कटरीना कैफ बॉलीवुड की शानदार अदाकाराओं में से एक हैं. आलिया और कटरीना दोनों ही एक चैट शो में आई थीं जहां पर कटरीना ने बताया कि वो आलिया को रात के 2-3 बजे मैसेज कर देती थी. आइए जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस क्यों ऐसा करती थीं और उनसे क्या पूछती थीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ALIA-AISHWARYA
Courtesy: Social Media

एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कटरीना कैफ बॉलीवुड की शानदार अदाकाराओं में से एक हैं. दोनों की दोस्ती काफी अच्छी है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं और कई बार किसी इवेंट या पार्टी में भी इनको साथ देखा जाता है. आलिया और कटरीना कैफ एक साथ एक फिल्म में भी दिखाई देने वाली थी लेकिन वह फिल्म फ्लोर पर नहीं आ पाई. एक इंटव्यू में कटरीना ने आलिया के बारे में बात करते हुए बताया था कि वह उनको रात के 2-3 बजे मैसेज कर देती थीं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर उन्होंने आधी रात में मैसेज करके क्या पूछा था.

एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उन्होंने आलिया को रात 2-3 बजे के करीब मैसेज किया था और पूछा था कि मेरी फोटो इंस्टाग्राम पर फिट नहीं हो रही है तो मैं क्या करूं ताकि मेरी फोटो सही लग जाए. इसके बाद आलिया भट्ट ने बताया कि उस फोटो को छोटा करना होगा. इसके बाद कटरीना ने ऐसा किया लेकिन वो हुआ नहीं.

कटरीना कैफ करती थीं ये काम

कटरीना कैफ ने आगे बताया कि- 'मुझे बाद में इस बात का एहसास हुआ कि रात के 1 बजे हैं और यह कॉल करने का सही समय नहीं है.' आपको बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों जिगरा को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस के साथ फिल्म में वेदांग राना हैं. फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर दोनों ही फैंस को काफी पसंद आया है. अब दर्शक फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस लास्ट टाइम टाइगर 3 में दिखाई दी थी जो कि काफी पसंद की गई.