'तौबा-तौबा' पर विकी ने किया कमरतोड़ डांस, कटरीना को कैसा लगा? मिल गया जवाब

Tauba-Tauba Song: विक्की कौशल का अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का गाना 'तौबा तौबा' रिलीज हुआ है. विक्की कौशल ने इस गाने में अपने डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अब विक्की ने एक इंटरव्यू में बताया कि कटरीना को यह गाना खूब पसंद आया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर ट्रेलर की तारिफ की थी.

Social Media

Vicky Kaushal Bad Newz: विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' की रिलीज होने का लोग बेसब्री से कर रहे हैं. कुछ दिन पहले 'बैड न्यूज' फिल्म के मेकर्स ने अपना पहला गाना 'तौबा तौबा' लॉन्च किया था. विक्की कौशल ने अपने शानदार मूव्स से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. अब यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने खुलासा किया है कि उनकी पत्नी कटरीना कैफ को यह गाना कैसा लगा. 

विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान देते हुए बताया कि कटरीना को यह गाना खूब पसंद आया है. एक्टर कहते हैं, "मुझे सबसे ज्यादा राहत तब मिली जब कटरीना ने गाने को मंजूरी दे दी. कटरीना गाना को देखकर कहा बहुत अच्छा है और इसके बाद मेरा रिएक्शन 'शुकर है' जैसा था.  इस बात का खुलासा करते हुए एक्टर कहते हैं, "कटरीना मुझसे कहती रहती है कि मुझे पता है तुम्हें डांस करना पसंद है और यह नॉर्मल लाइफ में ठीक है लेकिन कैमरे के लिए कैमरे के लिए एनर्जी को कंट्रोल रखना जरूरी है. "

कटरीना ने शेयर किया था पोस्ट

कुछ दिन पहले, कटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बैड न्यूज़ के ट्रेलर की तारीख की थी. कटरीना ने विक्की के इंस्टाग्राम अकाउंट से ट्रेलर को रीपोस्ट करते हुए लिखा, "इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती. बधाई हो." इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अमृतपाल सिंह बिंद्रा, करण जौहर और आनंद तिवारी को भी टैग किया था. बता दें, इनफ्लुएंसर से लेकर आम जनता भी इस गाना से मूव्स करते हुए सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं. 

ये स्टार्स आएंगे फिल्म में नजर

फिल्म 'बैड न्यूज' एक रोम-कॉम थीम पर बेस्ड है. इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ एमी विर्क, तृप्ति डिमरी और नेहा धूपिया भी हैं. यह फिल्म आनंद तिवारी द्वारा  निर्देशित है. 19 जुलाई को 'बैड न्यूज सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 'तौबा तौबा' गाना पंजाबी सिंगर करण औजला ने गाया है.