menu-icon
India Daily

बिना किसी गॉडफादर के कैटरीना कैफ ने रखा था बॉलीवुड में कदम, एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं बेहद मासूम थी...'

बॉलीवु़ड की पॉपुलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने फिल्म के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी अपना कदम बढ़ाया है. कैटरीना बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती समय के बारे में खुलासा किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Katrina Kaif Recalls Entering Bollywood
Courtesy: social media

Katrina Kaif Recalls Entering Bollywood: कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह कई दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने न केवल फिल्मों में अभिनय किया है बल्कि अपने मेकअप ब्रांड के साथ एक बिजनेसवुमन भी बन गई हैं. हाल ही में वोग इंडिया के साथ बातचीत में कैटरीना ने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की है.

बिना किसी गॉडफादर के कैटरीना कैफ ने रखा था बॉलीवुड में कदम

बातचीत के दौरान जब कैटरीना से पूछा गया कि वह अपनी 13 साल की उम्र को क्या सलाह देना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, 'मैं अपनी छोटी उम्र से बहुत कुछ सीख सकती हूं. पीछे मुड़कर देखें, तो मैं 18 साल की उम्र में इतनी बड़ी इंडस्ट्री में थी और उस समय मेरा कोई कनेक्शन नहीं था. मैं बेहद नादान और मासूम थी, लेकिन मुझमें इतना विश्वास था और आप जानते हैं कि मेरे पास क्या नहीं था? वो है डर. मैं किसी भी चीज से उस समय नहीं डरी.'

उन्होंने एक एक्ट्रेस और एकबिजनेसवुमन दोनों होने के बारे में खुलकर बात की और कहा, 'एक एक्ट्रेस से लेकर एक बिजनेसवुमन और एक व्यवसाय की मालिक होने तक मुझमें कई समान गुण हैं. मैंने सीखा है कि व्यवसाय में सुनना जरूरी है और यही बात अभिनय पर भी लागू होती है. सहयोग करने के लिए आपको वास्तव में सुनना होगा.'

मां से मिलते है ब्यूटी टिप्स

हालांकि कैटरीना एक मेकअप ब्रांड की मालिक हैं और उन्होंने बॉलीवुड के बेस्ट मेकअप कलाकारों के साथ काम किया है, लेकिन उनकी पसंदीदा सौंदर्य सलाह उनकी मां से आती है. कैटरीना ने कहा, ''मेरी मां ने अपने जीवन में कभी कोई मेकअप नहीं किया. लेकिन जब भी आप उन्हें देखेंगे, चाहे कुछ भी हुआ हो, उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहेगी. यही उनकी खूबसूरती का राज है.'

फिल्मों और व्यवसाय में अपनी आवाज बुलंद करते हुए कैटरीना ने कहा, 'जब मेरे जीवन में बुरे और कठिन समय आया, तो ताकत का एक बड़ा स्रोत यह जानना था कि मैं अकेली नहीं हूं. आपको यह जानकर शक्ति मिल सकती है कि हम सभी चुनौतियों का सामना करते हैं. उन भावनाओं को शेयर करना काफी जरूरी है.'