प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ, लंदन से वायरल हुआ वीडियो, कितनी है सच्चाई?

एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें कैटरीना अपने पति विक्की के हाथों में हाथ डाले लंदन की सड़कों पर वॉक कर रही हैं.

Katrina Kaif Pregnant: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. इन दोनों की शादी को तीन साल हो गए हैं. कपल ने 9 दिसंबर 2021 को एक दूसरे से शादी की थी. शादी के बाद फैंस इन दोनों के पेरेंट्स बनने का इंतजार कर रहे थे. अब इस बीच कपल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ लंदन की सड़कों को एन्जॉय कर रही हैं. इस वीडियो को अगर आप ध्यान से देखें तो आपको इस video में अभिनेत्री प्रेग्नेंट लग रही होंगी.

दरअसल, एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें कैटरीना अपने पति विक्की के हाथों में हाथ डाले लंदन की सड़कों पर वॉक कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का लॉन्ग लूज जैकेट कैरी किया है. इस जैकेट में अभिनेत्री अपना बेबी बंप छिपाती दिख रही हैं. हालांकि, जब तक एक्ट्रेस खुद इस बात की जानकारी नहीं देती तब तक इसके बारे में कुछ भी कहना गलत होगा.

आपको बता दें कि अभी हाल ही में विक्की कौशल ने 16 मई को अपना 36वां जन्मदिन मनाया है. Vicky Kaushal ने अपनी पत्नी के साथ लंदन में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अब कैटरीना के इस वीडियो को देख हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा- ये सच में प्रेग्नेंट है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अब छोटा विक्की या कैटरीना आने वाली है. वहीं एक ने लिखा यार इन्हें अपनी प्राइवेसी दो जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करनी होगी वो कर देंगे. वहीं कुछ फैंस खुशी से झूम रहे हैं और उनको कैटरीना कैफ इस अवतार में क्यूट लग रही हैं. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.