Karishma Kohli: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली करिश्मा कोहली हाल ही में सुर्खियों में हैं, और इसका कारण उनकी शादी है. करिश्मा ने एक्टर मिखाइल यावलकर से शादी की और इस जोड़े की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खास बात यह है कि करिश्मा ने पारंपरिक शादी के रिवाजों से हटकर आइस फैक्ट्री में शादी की, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. उनके इस कदम ने रूढ़ियों को तोड़ते हुए एक नई मिसाल कायम की.
करिश्मा कोहली भारतीय फिल्म मेकर और डायरेक्टर हैं, जो बॉलीवुड में अपनी खास पहचान रखती हैं. वह दिग्गज फिल्म मेकर कुकू कोहली की बेटी हैं. उनका फिल्मी सफर भी काफी प्रेरणादायक रहा है, और उनके काम ने उन्हें एक प्रमुख स्थान दिलाया है. करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' में सहायक डायरेक्टर के रूप में की थी.
करिश्मा कोहली ने बेजॉय नांबियार के साथ मिलकर 'द फेम गेम' नामक वेब सीरीज को भी डायरेक्ट किया है, जिसमें माधुरी दीक्षित और संजय कपूर जैसे सितारे थे. करिश्मा की IMDb प्रोफाइल पर एक शॉर्ट फिल्म 'द वूमन अंडर द ट्री' का भी उल्लेख है, जो उनके डायरेक्शन की ओर एक और कदम था.
जहां ज्यादातर भारतीय दुल्हनें पारंपरिक लाल लहंगे में शादी करती हैं, वहीं करिश्मा ने अपनी शादी के लिए एक अलग ही रुख अपनाया. उन्होंने अपनी शादी के लिए एक सफेद गाउन चुना, जिसे लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था.
करिश्मा और मिखाइल ने अपनी शादी के लिए पारंपरिक जगहों को छोड़कर आइस फैक्ट्री (IFBE) को चुना, जो अब मिश्रित उपयोग वाली जगह है और अलग-अलग तरह के आयोजनों के लिए इस्तेमाल की जाती है. इस जगह का चुनाव करिश्मा ने अपनी शादी को अलग और व्यक्तिगत बनाने के उद्देश्य से किया था.
कोविड-19 महामारी के दौरान, जब लॉकडाउन के चलते अधिकांश लोग घरों में कैद थे, तब करिश्मा की मुलाकात मिखाइल यावलकर से हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात गोवा में एक कॉफी डेट पर हुई थी, और यहीं से दोनों के बीच प्यार का सफर शुरू हुआ. इस मुलाकात ने दोनों के जीवन को एक नई दिशा दी.