Bigg Boss 18: MTV स्प्लिट्सविला में अपने अपने झगड़ों और बहसों के लिए मशहूर कशिश कपूर अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस 18 के घर में एंट्री ले चुंकी हैं. शो में कंटेस्टेंट को दिखाए गए एवी में कशिश अपनी पसंद और नापसंद के बारे में काफी स्टीक थीं, लेकिन स्प्लिट्सविला फेम शो में अपने पहले दिन ही ईशा सिंह के साथ तीखी नोकझोंक करती दिखाई दी हैं.
ईशा कशिश से शो के बाहर पहले दिन से ही शो देखने के बारे में पूछती दिखाई दीं. इसके बाद कशिश ईशा से कहती हैं कि वह सबके पीठ पीछे बातें कर रही हैं. इसके बाद ईशा कशिश से भिड़ जाती हैं और स्प्लिट्सविला फेम से उनके इस बयान के बारे में पूछती हैं कि उन्होंने शो के केवल 2.5 एपिसोड ही देखे हैं. ईशा को जवाब देते हुए कशिश ने उसे असुरक्षित व्यक्ति कहती हैं. इसके बाद ईशा कशिश से कहती हैं कि वह उनसे सिर्फ जलती हैं. गुस्से में कशिश कहती है, 'आपमें ऐसा है ही क्या जो तुझसे जलू?' इसके बाद ईशा खड़ी हो जाती हैं और कहती हैं, 'ऊपर से लेके नीचे तक सब है.' इसके बाद कशिश को कहते सुना जा सकता है की, 'अंधों में काना राजा,'.
दिखाए गए AV में, कशिश को ईशा को 'कुटिल,' 'नाराज,' 'कुतिया' और 'नीच' कहते हुए देखा जा सकता है.
इससे पहले भी शो में अपनी एंट्री के दौरान कशिश को शो के दूसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी से मिलवाया गया था. अपने झगड़ों और बेबाक बातों के लिए जानी जाने वाली कशिश को बिग बॉस के स्टेज पर सलमान के सामने भी दिग्विजय से लड़ते देखा जा सकता है. बता दें की इससे पहले कशिश सिंह और दिग्विजय सिंग राठी को एक साथ स्प्लिट्सविला में देखा गया था. जिस दौरान शो के आखिर में कशिश, दिग्विजय को धोखा देकर 10 लाख रुपए लेकर कॉम्पिटिशन से बाहर हो जाती है.