menu-icon
India Daily

कास्टिंग काउच का शिकार बनी बिग बॉस 18 की ये कंटेस्टेंट, खोला फिल्म इंडस्ट्री का कच्चा चिठ्ठा!

कशिश कपूर ने खुलासा किया कि उन्हें दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर ऑडिशन के दौरान असहज स्थितियों का सामना करना पड़ा. दिल्ली में अपने अनुभव को याद करते हुए उन्होंने बताया कि एक जाने माने कपड़ों के ब्रांड के कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे संपर्क किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kashish Kapoor
Courtesy: Social Media

Kashish Kapoor: बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने हाल ही में मीडिया के साथ एक बातचीत में अपने करियर के शुरुआती संघर्षों और कास्टिंग काउच के कड़वे अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने से पहले उन्हें कई चीजों का सामना करना पड़ा था.

कशिश कपूर ने खुलासा किया कि उन्हें दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर ऑडिशन के दौरान असहज स्थितियों का सामना करना पड़ा. दिल्ली में अपने अनुभव को याद करते हुए उन्होंने बताया कि एक जाने माने कपड़ों के ब्रांड के कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे संपर्क किया. उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझे होटल में बुलाया. उनके पास कई बड़े ब्रांड्स के लिए किए गए कास्टिंग प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो था.'

कास्टिंग काउच का शिकार हुई कशिश कपूर

इस बारे में खुलकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, जैसे ही उन्हें पता चला कि मुलाकात होटल में होनी है, उन्हें संदेह हुआ. उन्होंने तुरंत कहा, 'अपने ऑफिस में करो. मैं बेवकूफ नहीं हूं.' इसके बाद उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर से सवाल किए कि लुक टेस्ट कहां होगा. पहले तो डायरेक्टर ने होटल की लॉबी में मिलने की बात कही, लेकिन जब कशिश ने और पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि असल में लुक टेस्ट होटल के कमरे में होगा. इस पर कशिश ने तुरंत मना कर दिया और अपना फैसला साफ कर दिया.

साउथ इंडस्ट्री में भी मिला था ऐसा प्रस्ताव

कशिश ने आगे बताया कि उन्हें साउथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी एक बड़े कास्टिंग डायरेक्टर से ऐसे ही प्रस्ताव मिले. हालांकि, इस बार बात घुमा-फिराकर नहीं बल्कि सीधे तौर पर कही गई थी. कशिश ने कहा, 'वह बहुत ईमानदार था. उसने मुझसे सीधे कहा, 'अगर तुम इस फिल्म में काम करना चाहती हो, तो तुम्हें यह करना होगा.'  लेकिन कशिश ने इस प्रस्ताव को साफ तौर पर ठुकरा दिया और जवाब दिया,  'मैं ऐसा नहीं करूंगी.'

इन सभी कठिनाइयों के बावजूद, कशिश कपूर ने कभी भी अपने मूल्यों और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और इस दौरान कई ऐसी चुनौतियों का सामना किया, जो अक्सर पर्दे के पीछे ही रह जाती हैं.