menu-icon
India Daily

अनन्या पांडे संग इश्क लड़ाएंगे कार्तिक आर्यन? 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस

बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग खूब है. खासकर फीमेल फैंस एक्टर की हर एक फोटोज और वीडियोज पर प्यार लुटाती हैं. हाल ही में कार्तिक की फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. जी हां 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri
Courtesy: social media

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग खूब है. खासकर फीमेल फैंस एक्टर की हर एक फोटोज और वीडियोज पर प्यार लुटाती हैं. हाल ही में कार्तिक की फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. जी हां 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है.

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज डेट अब तय हो गई है. फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा द्वारा बनाया गया है. साथ ही शरवरी इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं. पिछले साल इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई थी.

पहले इस फिल्म का एक प्रोमो भी यूट्यूब पर शेयर किया गया था, जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब यह कंफर्मेशन हो गई है कि कार्तिक की यह रोमांटिक फिल्म 13 फरवरी, 2026 को वैलेंटाइन डे के वीक में रिलीज होगी. इस खबर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जहां उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की.

अनन्या पांडे संग इश्क लड़ाएंगे कार्तिक आर्यन? 

यह फिल्म समीर विद्वांस के साथ कार्तिक की दूसरी फिल्म है, इससे पहले वे 'सत्यप्रेम की कथा' में एक साथ काम कर चुके थे, जिसमें कियारा आडवाणी भी लीड रोल में थीं. हाल ही में यह खबरें आई थीं कि फिल्म में रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दीपिका पादुकोण और कल्कि कोचलिन जैसी स्टारकास्ट होंगी, लेकिन निर्देशक समीर ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत जानकारी है. 

कार्तिक आर्यन के बाकी के प्रोजेक्ट्स भी काफी दिलचस्प हैं. वह अनुराग बसु की अगली फिल्म में श्रीलीला के साथ रोमांटिक जोड़ी के रूप में नजर आएंगे, जो दिवाली 2025 में रिलीज होगी. इसके अलावा वह करण जौहर और संदीप मोदी के साथ भी एक फिल्म में काम कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन को आखिरी बार 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था जो दीवाली 2024 पर रिलीज हुई थी.