menu-icon
India Daily

Aashiqui 3 Teaser: बढ़े हुए बाल और आशिकाना अंदाज...कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' का टीजर हुआ आउट ?

कार्तिक आर्यन की नेक्स्ट अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर आउट हुआ है. टीजर में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला दिख रही हैं. कुछ देर पहले ही कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म का टीजर आउट हो गया है. इसमें वो अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं. टीजर को देख फैंस को पक्का यकीन हो गया है कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म 'आशिकी 3' का ही टीजर है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aashiqui 3 Teaser
Courtesy: social media

Aashiqui 3 Teaser:  कार्तिक आर्यन की नेक्स्ट अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर आउट हुआ है. टीजर में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला दिख रही हैं. कुछ देर पहले ही कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म का टीजर आउट हो गया है. इसमें वो अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं. टीजर को देख फैंस को पक्का यकीन हो गया है कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म 'आशिकी 3' का ही टीजर है. 

बढ़े हुए बाल और आशिकाना अंदाज दिखे कार्तिक आर्यन

टीजर में देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन एकदम अलग अंदाज में दिख रहे हैं. एक्टर के बढ़े हुए बाल और आशिकाना अंदाज देखकर लोगों के मन में एकदम फिल्म 'आशिकी 3' का ख्याल आया है. वहीं दूसरी तरफ ऐसा भी माना जा रहा है कि ये फिल्म कार्तिक की कोई दूसरी भी हो सकती है. टीजर को पोस्ट करते हुए इसमें फिल्म का नाम रिवील नहीं  किया गया है. टीजर में कार्तिक आर्यन बढ़े हुए बाल और दाढ़ी के साथ स्टेज पर किसी रॉकस्टार की तरह परफॉर्म करते दिख रहे हैं. 

टीजर देखकर लग रहा है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रॉकस्टार का किरदार निभाया है. साथ ही फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं. कार्तिक आर्यन ने इस टीजर को शेयर करते हुए बताया है कि इस दीवाली पर फिल्म आने वाली है. 

टीजर में कार्तिक आर्यन टीसीरीज की पेशकश आशिकी (1990) के सुपरहिट गाने 'तू मेरी जिंदगी है' को गाते दिख रहे हैं. इसमें कार्तिक का किरदार 2013 में आई 'आशिकी 2' के लीड एक्टर आदित्य रॉय कपूर जैसा ही लग रहा है. इस टीजर को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है. टीजर देख कई लोगों ने कमेंट किया है कि दिवाली 2024 की तरह ही दिवाली 2025 भी शानदार होने वाली है. इसे अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं.