Aashiqui 3 Teaser: कार्तिक आर्यन की नेक्स्ट अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर आउट हुआ है. टीजर में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला दिख रही हैं. कुछ देर पहले ही कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म का टीजर आउट हो गया है. इसमें वो अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं. टीजर को देख फैंस को पक्का यकीन हो गया है कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म 'आशिकी 3' का ही टीजर है.
Also Read
KARTIK AARYAN - SREELEELA TO STAR IN ANURAG BASU - BHUSHAN KUMAR'S NEXT... FIRST LOOK IS HERE... DIWALI 2025 RELEASE... #KartikAaryan and #Sreeleela will essay lead roles in producer #BhushanKumar's forthcoming film [not titled yet].
Directed by #AnuragBasu, the heart-wrenching… pic.twitter.com/iLx3CVV218
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2025
बढ़े हुए बाल और आशिकाना अंदाज दिखे कार्तिक आर्यन
टीजर में देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन एकदम अलग अंदाज में दिख रहे हैं. एक्टर के बढ़े हुए बाल और आशिकाना अंदाज देखकर लोगों के मन में एकदम फिल्म 'आशिकी 3' का ख्याल आया है. वहीं दूसरी तरफ ऐसा भी माना जा रहा है कि ये फिल्म कार्तिक की कोई दूसरी भी हो सकती है. टीजर को पोस्ट करते हुए इसमें फिल्म का नाम रिवील नहीं किया गया है. टीजर में कार्तिक आर्यन बढ़े हुए बाल और दाढ़ी के साथ स्टेज पर किसी रॉकस्टार की तरह परफॉर्म करते दिख रहे हैं.
टीजर देखकर लग रहा है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रॉकस्टार का किरदार निभाया है. साथ ही फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं. कार्तिक आर्यन ने इस टीजर को शेयर करते हुए बताया है कि इस दीवाली पर फिल्म आने वाली है.
टीजर में कार्तिक आर्यन टीसीरीज की पेशकश आशिकी (1990) के सुपरहिट गाने 'तू मेरी जिंदगी है' को गाते दिख रहे हैं. इसमें कार्तिक का किरदार 2013 में आई 'आशिकी 2' के लीड एक्टर आदित्य रॉय कपूर जैसा ही लग रहा है. इस टीजर को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है. टीजर देख कई लोगों ने कमेंट किया है कि दिवाली 2024 की तरह ही दिवाली 2025 भी शानदार होने वाली है. इसे अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं.