Sreeleela: टॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीलीला और बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में जयपुर में एक अवॉर्ड शो के दौरान उनकी मां माला तिवारी ने कुछ ऐसे संकेत दिए, जिससे उनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गईं. जब माला तिवारी से उनकी होने वाली बहू के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'परिवार को एक अच्छा डॉक्टर चाहिए.' इस बयान के बाद चर्चाएं और तेज हो गईं, क्योंकि श्रीलीला न सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस हैं, बल्कि उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई भी की है.
14 जून 2001 को जन्मी श्रीलीला ने बेहद कम उम्र में ही तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अपनी अलग पहचान बना ली थी. पारंपरिक परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद, उन्होंने अपनी मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय को भी जारी रखा. 2021 में अपना एमबीबीएस पूरा करने से पहले ही उन्होंने फिल्मों में कदम रख दिया था.
श्रीलीला की मां स्वर्णलता बैंगलोर में एक स्त्री रोग एक्सपर्ट हैं. उनके पिता को लेकर कई विवाद सामने आए थे. शुरुआत में, उनका नाम सुरपनेनी सुभाकर राव से जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. 2021 में, सुरपनेनी सुभाकर राव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि श्रीलीला उनकी बेटी नहीं हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पहली पत्नी स्वर्णलता के उनसे अलग होने के बाद श्रीलीला का जन्म हुआ था. इसके बाद उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि श्रीलीला का नाम उनके साथ न जोड़ा जाए.
2022 में, श्रीलीला ने समाजसेवा का एक बड़ा कदम उठाते हुए दो अनाथ बच्चों, गुरु और शोभिता को गोद लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी फिल्म 'बाय टू लव' की रिलीज से पहले यह फैसला लिया था. बच्चों के प्रति उनका यह प्यार उनके दयालु स्वभाव को दर्शाता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलीला की कुल संपत्ति लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी गई है. शुरुआत में, उन्होंने हर फिल्म के 4 लाख रुपये चार्ज किए, लेकिन 'भगवंत केसरी' की सफलता के बाद उनकी फीस बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो गई. बाद में यह रकम बढ़ते हुए 3 करोड़ रुपये तक पहुंच गई और अब उनकी आने वाली फिल्मों के लिए वह 4 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं.