'ये वाला प्रोमो में मत डालना..' Kapil Sharma के शो में जाह्नवी ने की ऐसी हरकत, बाद में हुआ एहसास

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) में कई सितारे एक साथ चार-चांद लगाने वाले हैं जिसमें जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव दिखाई देने वाले हैं.

janhvi kapoor

Janhvi Kapoor: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) टीवी के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचा रहे हैं. इनका शो नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रहा है. शो में अब तक कई दिग्गज अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आ चुके है. वहीं अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) में कई सितारे एक साथ चार-चांद लगाने वाले हैं जिसमें जाह्नवी कपूर( Janhvi Kapoor), कार्तिक आर्यन( Kartik Aaryan) और राजकुमार राव(Rajkummar Rao) मेहमान के रूप में नजर आने वाले हैं.

अभी हाल ही में कपिल के शो में विदेशी सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) भी पहुंचे थे जिनके साथ कपिल ने काफी मस्ती की. अब Janhvi Kapoor वाले एपिसोड का मेकर्स ने प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें एक्ट्रेस एक गेम खेल रही होती है और उस वक्त वो गोरिल्ला की तरह एक्शन करती है जिसके बाद अभिनेत्री बोलती दिखती है कि इसको अब प्रोमो में मत डाल देना. जाह्नवी कपूर की इस बात को सुन सब जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

वीडियो में जाह्नवी कपूर रेड और व्हाइट कलर की साड़ी पहने हुए हैं जिसमें वह काफी बेहतरीन लग रही हैं. Janhvi Kapoor इस साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के लिए शो में पहुंची थीं.

नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इस प्रोमो को शेयर करते हुए बताया कि इस शो में जाह्नवी कपूर के अलावा कार्तिक आर्यन अपनी मां के साथ पहुंचेंगे. वहीं 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में फराह खान अपनी बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्जा के साथ दिखाई देंगी.

Kartik Aaryan की मां इस दौरान शो में अपने बेटे की शादी की बात भी करती हैं और इसको लेकर कई चीजों को खुलासा करती है. इसका मतलब आपका वीकेंड काफी अच्छा बितने वाला है.