menu-icon
India Daily

Kartik Aaryan: 'भूल भुलैया 3' में रूह बाबा के लिए कार्तिक आर्यन को मिला ये अवॉर्ड, खूद भी शॉक रह गए एक्टर!

कार्तिक आर्यन को 'भूल भुलैया 3' में रूह बाबा के उनके शानदार किरदार के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. उनके भाषण ने न केवल दर्शकों को भावुक कर दिया, बल्कि उनके करियर को आकार देने वाली बाधाओं और जीत को भी दर्शाया, खासकर 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइजी के साथ उनके जुड़ाव को. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kartik Aaryan
Courtesy: Social Media

Kartik Aaryan: IIFA 2025 अवॉर्ड में, कार्तिक आर्यन को 'भूल भुलैया 3' में रूह बाबा के उनके शानदार किरदार के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. उनके भाषण ने न केवल दर्शकों को भावुक कर दिया, बल्कि उनके करियर को आकार देने वाली बाधाओं और जीत को भी दर्शाया, खासकर 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइजी के साथ उनके जुड़ाव को. 

अपने थेक्यू स्पीच में उन्होंने कहा,'मेरे पास अभी शब्द नहीं हैं.मैं चंदू नहीं हूं, मैं चैंपियन हूं.मुझे पता है कि यह उस फिल्म के लिए पुरस्कार नहीं है, लेकिन मुझे वही एहसास है,' कार्तिक ने फिल्म 'चंदू चैंपियन' से अपनी किरदार का जिक्र करते हुए शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ मिली.'

भूल भुलैया के लिए कार्तिक आर्यन का मिला बेस्ट एक्टर

उन्होंने आगे कहा, भूल भुलैया के साथ पूरा सफर कांटों से भरा रहा है,' जब वे पहली बार फ्रैंचाइजी में शामिल हुए तो कई सवालों उठे, जिन्हें याद करते हुए एक्टर ने कहा, 'शुरू से ही, जब मुझे भूल भुलैया 2 के लिए चुना गया, लोगों ने सवाल किया कि क्या मैं इस फिल्म को अपने कंधों पर उठा सकता हूं.और भूल भुलैया 3 के दौरान भी, हमें नहीं पता था कि हम इस बड़े दिन सफल होंगे या नहीं'.

चुनौतियों के बावजूद, कार्तिक ने अपने फैंस के अटूट समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'हमेशा पूरी फ्रैंचाइज का समर्थन करने और भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 दोनों को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों का धन्यवाद. इस साल, जब फिल्म दिवाली 2024 के दौरान रिलीज हुई, तो हमें इसे मिले प्यार को देखकर बेहद खुशी हुई. हमेशा पूरी फ्रैंचाइज का साथ देने और भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 दोनों को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों का धन्यवाद. इस साल, जब फिल्म दिवाली 2024 के दौरान रिलीज हुई, तो हमें इसे मिले प्यार को देखकर बेहद खुशी हुई.'

कार्तिक ने डायरेक्टर का किया धन्यवाद

कार्तिक ने अपनी भावनात्मक श्रद्धांजलि जारी रखते हुए फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी को रूह बाबा का रोल देने के लिए धन्यवाद दिया, एक ऐसा किरदार जो अब अपने आप में एक पहचान बन गया है.उन्होंने कहा, 'अनीस बज्मी सर को इतना बड़ा किरदार, रूह बाबा बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, जो वास्तव में पीढ़ियों के लिए एक विरासत बन गया है.'