Kartik Aaryan Fees: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इस समय अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में एक बातचीत में एक्टर ने इस सवाल का जवाब दिया कि क्या वह एक फिल्म के लिए ₹50 करोड़ चार्ज करते हैं. उन्होंने अपने पीआर और किसी और के द्वारा इंडस्ट्री में उनके बारे में खबरें फैलाने के बारे में बात की है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एक फिल्म के लिए ₹50 करोड़ लेते हैं, तो कार्तिक ने कहा, 'क्या मैं अकेला एक्टर हूं जिसे इतनी फीस मिली है? कोई भी दूसरों के बारे में नहीं लिखता. हर कोई मेरे बारे में लिखता है…'
इसके अलावा एक्टर अपने जीवन के कई किस्सों पर बात की. उन्होंने बताया कि काफी समय से उनका नाम उनकी को-स्टार श्रीलीला के साथ जोड़ा जा रहा है जो सही नहीं है. अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि वह इस समय सिंगल हैं.
उनसे पूछा गया कि क्या उनका पीआर ऐसी कहानियों से जुड़ा नहीं है. उन्होंने कहा, 'बात यह है कि मेरा कोई प्रवक्ता नहीं है. मेरा यहां कोई परिवार नहीं है. मेरे पास मेरे चाचा, या मेरे पिता या मेरी बहन या मेरी गर्लफ्रेंड नहीं हैं जो मेरे बारे में लेखों या इंडस्ट्री में सकारात्मकता फैला रहे हों. यह खबर कहीं और से आ रही है. यह जरूरी नहीं है कि इसकी जरूरत हो. मुझे कुछ साबित करने के लिए इसकी जरूरत नहीं है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बात से चिढ़ जाते हैं कि लोग अपने दम पर सब कुछ बना लेते हैं. और वे उस व्यक्ति के बारे में बहुत ज्यादा कहानियां बनाने की कोशिश करते हैं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक और फिल्म निर्माता करण जौहर ने घोषणा की थी कि वे एक आगामी रोमांटिक कॉमेडी, तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी पर काम कर रहे हैं. तब कई रिपोर्ट्स सामने आईं कि कार्तिक ने इस फिल्म के लिए ₹50 करोड़ चार्ज किए हैं.
समीर विदवान की डायरेक्टेड यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होने की उम्मीद है, हालांकि कथानक का विवरण अभी भी गुप्त है. कार्तिक फिलहाल श्रीलीला के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.