Kartik Aaryan Girlfriend: किसे डेट कर रहे हैं कार्तिक आर्यन? मां ने कंफर्म किया रिश्ता, मिल गई डॉक्टर बहू!
कार्तिक आर्यन का नाम कई बी टाउन की कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, जिनमें सारा अली खान, अनन्या पांडे और कृति सेनन शामिल हैं. हाल ही में, उनका नाम साउथ इंडस्ट्री की उभरती स्टार श्रीलीला से जोड़ा जा रहा है.
Kartik Aaryan Girlfriend: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन का नाम कई बी टाउन की कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, जिनमें सारा अली खान, अनन्या पांडे और कृति सेनन शामिल हैं. हाल ही में, उनका नाम साउथ इंडस्ट्री की उभरती स्टार श्रीलीला से जोड़ा जा रहा है. इन अटकलों को और बल तब मिला जब एक पारिवारिक पार्टी में श्रीलीला को कार्तिक के परिवार को एक साथ देखा गया.
अब सोशल मीडिया पर IIFA 2025 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करण जौहर कार्तिक की मां माला तिवारी से पूछते हैं कि वे अपने बेटे के लिए कैसी बहू चाहती हैं. इस पर दर्शकों ने अनन्या पांडे का नाम लेना शुरू कर दिया, लेकिन माला तिवारी ने कहा, 'घर की मांग बहुत अच्छी डॉक्टर है.'
कैसी बहू ढूंढ रही हैं कार्तिक की मां?
करण ने तुरंत इस बयान को पकड़ते हुए कार्तिक से कहा, 'आप एक डॉक्टर के साथ तो काम कर रहे हैं.' इस पर कार्तिक हंसते हुए जवाब देते हैं, 'नहीं नहीं, वो सच में डॉक्टर बोल रही हैं.' बता दें कि श्रीलीला ने 2021 में एमबीबीएस पूरा किया है. ऐसे में फैन्स अब यह सोच रहे हैं कि क्या कार्तिक की मां ने संकेत दिया कि उनके बेटे और श्रीलीला के बीच कुछ खास चल रहा है?
इस बीच, कार्तिक और श्रीलीला ने हाल ही में अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म 'आशिकी 3' होगी, लेकिन मेकर्स ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हालांकि, कुछ समय पहले रिलीज हुए टीजर में 'आशिकी' फ्रेंचाइजी के गाने का इस्तेमाल किया गया था, जिससे कयास और तेज हो गए हैं.
आशिकी 3 में दिखेगी कार्तिक-श्रीलीला की जोड़ी?
आशिकी 3 श्रीलीला की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी और दर्शक उन्हें हिंदी फिल्मों में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. इससे पहले वे तेलुगु सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं और अपनी एक्टिंग के लिए सराही गई हैं.
हालांकि कार्तिक और श्रीलीला के रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वायरल वीडियो और श्रीलीला के मेडिकल बैकग्राउंड ने अफवाहों को हवा दे दी है.