menu-icon
India Daily

Kartik Aaryan BTS: कार्तिक आर्यन- श्रीलीला फिल्म के सेट में कर रहे हैं 'इश्कबाजी', वायरल तस्वीर से खुलासा

फैंस बॉलीवुड के दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन को अनुराग बसु की अगली फिल्म में पुष्पा 2 की किसिक गर्ल श्रीलीला के साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर इस जोड़ी का जादू देखने का बेसब्री से इंतजार है, इसकी एक और वजह है उनका प्यारा वायरल मोमेंट, जिसने कुछ हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kartik Aaryan and Sreeleela BTS
Courtesy: Social Media

Kartik Aaryan and Sreeleela BTS: बॉलीवुड फैंस आइकॉनिक ऑनस्क्रीन जोड़ियों को काफी पसंद करते हैं लेकिन उससे भी ज्यादा जो चीज पसंद करते हैं, तो वो है फिल्मी गलियारों की ये नई जोड़ी. यही एक बड़ी वजह है कि फैंस बॉलीवुड के दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन को अनुराग बसु की अगली फिल्म में पुष्पा 2 की किसिक गर्ल श्रीलीला के साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर इस जोड़ी का जादू देखने का बेसब्री से इंतजार है, इसकी एक और वजह है उनका प्यारा वायरल मोमेंट, जिसने कुछ हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. 

हम उस समय की बात कर रहे हैं जब श्रीलीला का कार्तिक के परिवार के साथ पार्टी करते हुए वीडियो इंटरनेट पर आया था, जिससे डेटिंग की अफवाहें उड़ी थीं. खैर, आज हमारे पास दोनों की कुछ और अनदेखी झलकियां हैं.

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की वायरल फोटोज

इस समय कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की तस्वीरें और वीडियो सिलीगुड़ी में उनकी फिल्म के सेट से लीक हुई हैं, जहां ये जोड़ा किसी सीन की शूटिंग करता दिखाई दे रहा है. इन दोनों की इन वायरल तस्वीरों ने फैंस के बीच जिज्ञासा को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है. कार्तिक अपनी बेतरतीब दाढ़ी और लंबे बालों में दिखाई दे रहे हैं, जबकि श्रीलीला नेचुरल फाइबर से बने बोहो कपड़ों में आराम से तैयार दिखाई दे रही हैं. एक शॉट के लिए बाइक की सवारी करते समय वे एक साथ अद्भुत लग रहे हैं. 

Kartik Aaryan & Sreeleela on the sets of Anurag Basu's next in Siliguri
byu/Suspicious_Vehicle_9 inBollyBlindsNGossip

वायरल फोटो पर फैंस का रिएक्शन

जैसा कि उम्मीद थी, पर्दे के पीछे की ये वायरल तस्वीरें और वीडियो फैंस को और ज्यादा चाहने के लिए मजबूर कर रही हैं. इस जोड़ी को देखकर एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया, 'इन क्यूट कोऑर्डिनेटेड बोहो आउटफिट्स में बाइक पर सवार इस गुड गर्ल बैड बॉय का दीवाना हो गया हूं बासु जमकर खाना बना रहे हैं,' जबकि दूसरे फैन ने कहा, 'कार्तिक आर्यन की फिल्मों में अब बाइक की सवारी जरूरी हो गई है! Ps: वे बहुत हॉट लग रहे हैं, दिवाली का इंतजार नहीं कर सकते!!!' तीसरे ने लिखा, 'वह इस लुक में बहुत हॉट लग रहे हैं #KartikAaryan ,' जबकि एक फिल्म प्रेमी ने साझा किया, 'कार्तिक आर्यन और उनकी बाइक की सवारी के दृश्य एक जरूरी बन गए हैंये लीक मुझे बहुत उत्साहित कर रहे हैंइंतजार नहीं कर सकता.'