बॉलीवुड में कपूर खानदान का काफी अहम रोल रहा हैं, इस परिवार से इंडस्ट्री को कई कोहिनूर हीरे मिले हैं. करिश्मा कपूर भी उसी में से एक हैं. आज इस परिवार के सिर्फ़ बेटे नहीं बल्कि बेटियाँ भी राज़ कर रही हैं लेकिन क्या आप जानते थे कि पहले कपूर खानदान की बेटी बहुओं को इंडस्ट्री में काम करने की इजाज़त नहीं थी. लेकिन अब करिश्मा ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं था. तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा?
करिश्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने एक खुलासा करते हुए बताया कि ये ग़लत धारणा हैं कि कपूर परिवार अपने घर की औरतों को काम (एक्टिंग) करने नहीं देता है.
90 दशक की खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हाल ही में जाकिर खान के शो 'आपका अपना जाकिर' में पहुंची थीं. इस शो में उन्होंने बताया कि ये लोगों की गलतफहमी है कि कपूर खानदान में लड़कियों के काम करने में रोक-टोक थी. उन्होंने कहा कि उनकी मां बबीता कपूर, आंटी नीतू कपूर ने अपनी मर्जी से इंडस्ट्री छोड़ी थी, क्योंकि वो दोनों ही अपने परिवार पर ध्यान देना चाहती थी लेकिन शम्मी कपूर की वाइफ गीता बाली और शशि कपूर की पत्नी जेनिफ केंडल ने शादी के बाद भी एक्टिंग जारी रखी थी.
करिश्मा कपूर ने कहा ऐसा कुछ भी नहीं था ये महज एक अफवाह है कि शादी के बाद कपूर खानदान की महिलाओं को काम करने की इजाजत नहीं थी. हालांकि, ये तो रही अफवाह जिसके बारे नें एक्ट्रेस ने अब साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं था लेकिन करिश्मा कपूर को लेकर भी कहा जाता है कि जब करिश्मा और करीना कपूर एक्टिंग करने की शुरुआत कर रहे थे तो उनके पिता को नहीं पसंद था कि उनकी बेटियां काम करें.