Alia-Ranveer New Ad: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के नए ऐड की तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ऐड को फिर से शेयर किया और आलिया को 'बीवी नंबर 1' और रणवीर को 'हीरो नंबर 1' बताया.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस विज्ञापन में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह दोनों ही 90 के दशक के गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इसे देखने के बाद पुरानी यादों में खोई करिश्मा ने कैप्शन में लिखा कि ऐड देखने के बाद उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं हैं, वे दोनों हीरो नंबर 1 और बीवी नंबर 1 जैसे लग रहे हैं.'
जैसे ही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का ये ऐड सोशल मीडिया पर सामने आया, लोग इसपर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,'लोलो सुप्रीमेसी.'
इस बीच, दूसरे फैन ने भी रिएक्ट किया और आलिया की तुलना माधुरी दीक्षित से की. एक यूजर ने लिखा, 'उनमें निश्चित रूप से माधुरी दीक्षित की झलक दिखती है, हो सकता है कि उनका हेयरस्टाइल और जिस तरह से वे अपनी भौंहें बनाती हैं और मेकअप करती हैं, वह माधुरी दीक्षित जैसा हो.' दूसरे यूजर ने माना कि यह किसी आगामी फिल्म का प्रोमो है और टिप्पणी की, 'पहली बार जब मैंने इसे देखा तो मुझे लगा कि यह कोई आगामी फिल्म है.'
alia bhatt & madhuri dixit 🦢 pic.twitter.com/U3YmO5v0ej
— 🍕 (@softiealiaa) April 7, 2025
काम की बात करें तो 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को आखिरी बार मर्डर मुबारक में देखा गया था. यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं आलिया भट्ट की बात करें तो उनकी आखिरी आलिया को वासन बाला की जिगरा में देखा गया था जिसमें वह वेदांग रैना की बड़ी बहन के किरदार में दिखाई दी थी. दूसरी ओर, रणवीर को सिंघम अगेन में देखा गया था.