menu-icon
India Daily

करीना कपूर ने अपनी गर्ल्स गैंग संग की जबरदस्त पार्टी, फोटोज हुईं वायरल

Kareena Kapoor Khan Party: करीना कपूर खान ने हाल ही में अपनी गर्ल्स गैंग्स और खास दोस्त करण जौहर संग हाउस पार्टी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
करीना कपूर ने अपनी गर्ल्स गैंग संग की जबरदस्त पार्टी, फोटोज हुईं वायरल

नई दिल्ली: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने दोस्तों को समय देना नहीं भूलती हैं ये अक्सर किसी ना किसी मौके पर देखने को मिल जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी गर्ल गैंग्स और खास दोस्त करण जौहर संग हाउस पार्टी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया पोस्ट

[image] - 861931

[image] - 5565904


[image] - 19986
 

आपको बता दें, इस शानदार पार्टी में करण के अलावा मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, नताशा पूनावाला और कुछ अन्य लोग शामिल हुए. हालांकि, करिश्मा कपूर, जो ज्यादातर अपनी छोटी बहन की सभी निजी पार्टियों में देखी जाती हैं, उन्होंने इसमें हिस्सा नहीं लिया था.

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करीना कपूर खान हमेशा की तरह मल्टी-कलर कफ्तान ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं. वहीं मलाइका अरोड़ा अपने BFF के साथ जुड़ गईं और उन्होंने डार्क ग्रीन कलर का काफ्तान चुना.

करण जौहर लुक

[image] - 911142
 

दूसरी ओर, करण जौहर प्रिंटेड स्काई ब्लू और ब्लैक स्वेटशर्ट में हमेशा की तरह स्टाइलिश दिख रहे थे, जिसे उन्होंने ग्रे जॉगर्स ट्राउजर, व्हाइट स्नीकर्स से पूरा किया था, जबकि अमृता अरोड़ा ने अपने लिए ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट जैकेट चुनी. जानकारी के लिए बता दें, बेबो को अक्सर अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करते हुए देखा जाता है, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. 

यह भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने दी यंगस्टर्स को सलाह, बोलीं - आपका शरीर कैसा दिखता है...