Kareena Kapoor New Film: करीना का ड्रीम हुआ पूरा, जानें किस एक्टर और डायरेक्टर के साथ करने जा रहीं है काम, फैंस बोले 'GOAT Combination'

Kareena Kapoor New Film: करीना कपूर खान ने अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'दायरा' की अनाउंसमेंट की है, जिसमें उनके साथ साउथ भारतीय सिनेमा के दिग्गज पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रतिभाशाली डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं. यह खबर फैंस के बीच उत्साह की लहर ला रही है, जो इसे सिनेमा की 'ड्रीम टीम' बता रहे हैं.

Imran Khan claims
Social Media

Kareena Kapoor New Film: बॉलीवुड की चमकती दुनिया में एक नया सितारा उभरने को तैयार है. करीना कपूर खान ने अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'दायरा' की अनाउंसमेंट की है, जिसमें उनके साथ साउथ भारतीय सिनेमा के दिग्गज पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रतिभाशाली डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं. यह खबर फैंस के बीच उत्साह की लहर ला रही है, जो इसे सिनेमा की 'ड्रीम टीम' बता रहे हैं. 14 अप्रैल को करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मेघना गुलजार और पृथ्वीराज के साथ तस्वीरें साझा कर 'दायरा' की आधिकारिक घोषणा की. एक तस्वीर में करीना और पृथ्वीराज की तीखी नजरों का टकराव दर्शकों के लिए कहानी की गहराई का संकेत देता है, जबकि दूसरी तस्वीर में तीनों की मुस्कान उनके रचनात्मक उत्साह को दर्शाती है. 

पोस्ट को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, 'मैंने हमेशा कहा है कि मैं डायरेक्टर की एक्टर हूं... और इस बार मैं हमारे सबसे बेहतरीन डायरेक्टरों में से एक @meghnagulzar और शानदार  @therealprithvi के साथ काम करने का इंतज़ार नहीं कर सकती, जिनके काम की मैं दिल से तारीफ करती हूँ. मेरी ड्रीम टीम के लिए, #Daayra चलो यह करते हैं.'

एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की, फैंस ने इस घोषणा पर जमकर प्यार बरसाया. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दोनों मेरे पसंदीदा हैं!' तो दूसरे ने प्यार लुटाते हुए लिखा,'यह कुछ दिलचस्प होने वाला है.' तीसरे ने अपने उत्साह से कहा, 'इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता!!!!' यह जोश साफ दर्शाता है कि 'दायरा' दर्शकों के दिलों में पहले ही अपनी जगह बना चुकी है. 

'दायरा' की कहानी

मेघना गुलजार, जिन्हें 'राजी' और 'तलवार' जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है, एक बार फिर जंगली पिक्चर्स के साथ तीसरी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. यह फिल्म अपराध, सजा और न्याय के बीच के जटिल रिश्तों की पड़ताल करती है. करीना और पृथ्वीराज की अहम किरदार वाली इस कहानी को और भी जीवंत बनाएंगी. मेघना ने सह-लेखकों यश और सीमा के साथ मिलकर इस स्क्रिप्ट को तैयार किया है, जो वर्तमान में प्री-प्रोडक्शन चरण में है.

India Daily