menu-icon
India Daily

Kareena Weight Gain: ‘मैं अपनी फेवरेट हूं’ की फिलॉसफी पर चलती हैं करीना, जेह के पैदा होने का वाकया शेयर कर किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस और तैमूर-जहांगीर की मां करीना कपूर खान एक सच्ची फैशन और फिटनेस आइकन हैं. इसलिए जब उन्होंने अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म देने के बाद 25 किलो वजन बढ़ाया, तब भी उन्होंने खुद को देखा और बहुत अच्छा महसूस किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kareena Kapoor Khan
Courtesy: Social Media

Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस और तैमूर-जहांगीर की मां, सैफ अली खान की पत्नी होने के अलावा, करीना कपूर खान एक सच्ची फैशन और फिटनेस आइकन हैं. अपने 25 साल के शानदार करियर में, बॉलीवुड की इस दिवा ने अपने बेहतरीन लुक के साथ-साथ फिट रहने के लिए भी बार बार अपने फैंस को प्रेरित किया है. चाहे वह कभी खुशी कभी गम (2001) में उनका पू का किरदार हो या बोले चूड़ियां लहंगा हो या टशन (2008) में उनका साइज जीरो फिगर हो, एक्ट्रेस हमेशा से ही ट्रेंड सेटर रही हैं. इसलिए जब उन्होंने अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म देने के बाद 25 किलो वजन बढ़ाया, तब भी उन्होंने खुद को देखा और बहुत अच्छा महसूस किया.

हाल ही में सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर की बुक लॉन्च इवेंट में बेबो ने कहा कि वह उन लोगों में से हैं जो'मैं अपनी पसंदीदा हूं' के नियम से जीते हैं. यही एकमात्र तरीका है जिससे हर महिला को अपना जीवन जीना चाहिए क्योंकि आत्मविश्वास ही सब कुछ है. आप जो भी सोचते या महसूस करते हैं, आपको लगातार खुद को यह बताते रहना चाहिए. अगर आप हर दिन खुद को आश्वस्त करते हैं, तो यह विश्वास करना आसान हो जाता है और फिर दूसरे भी इस पर विश्वास करना शुरू कर देते हैं. ऐसा नहीं है कि दूसरे क्या सोचते हैं, कम से कम मैं हमेशा से ऐसे ही जीती आई हूं.'

दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ा करीना कपूर 

2021 में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़ने के समय को याद करते हुए, जब उनके लाडले जहांगीर इस दुनिया में आए, करीना ने बताया कि जेह के जन्म के बाद, एक पल ऐसा आया जब उन्हें लगा कि हे भगवान, उनको वापस जाना होगा और यह सब फिर से करना होगा. लेकिन, यह बस एक पल के लिए था, उन्हें लगा कि वह अभी भी शानदार दिख रही हैं. उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया था, और यह तो बताने की जरूरत ही नहीं है.'