Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में पैपराजी को सख्त चेतावनी देते हुए अपने बच्चों तैमूर अली खान और जेह अली खान की तस्वीरें न लेने का अनुरोध किया है. यह घटना उनके पिता रणधीर कपूर के जन्मदिन के दौरान हुई, जब करीना पैपराजी से मुखातिब हुईं और साफ शब्दों में बच्चों की तस्वीरें ना लेने के लिए पैप्स से कहने लगी.
करीना कपूर खान अपने पिता रणधीर कपूर के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं. वहां मौजूद पैपराजी को देखते ही उन्होंने आग्रह किया, 'मेरा लो, लेकिन बच्चों का मत लो, मैंने पहले ही मना किया था.' इसके बावजूद जब फोटोग्राफर्स ने तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश की, तो करीना ने एक बार फिर दोहराया, 'बच्चों की बिल्कुल भी तस्वीरें मत लो, प्लीज!'
करीना और सैफ अली खान हमेशा से मीडिया के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखते आए हैं और अपने बच्चों की तस्वीरें क्लिक करने को लेकर सहज थे. यहां तक कि जब तैमूर अली खान का जन्म हुआ था, तो दंपति ने घर लौटते ही पैपराजी को उसका चेहरा दिखाया था. हालांकि, हाल ही में हुई एक घटना ने इस नजरिए को बदल दिया है. पिछले महीने सैफ अली खान पर उनके ही घर में एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना के बाद, सैफ और करीना ने अपने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फैसला किया कि तैमूर और जेह की तस्वीरें मीडिया में नहीं जानी चाहिए.
सैफ अली खान अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्होंने अपने काम पर वापसी कर ली है. हाल ही में उन्हें मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया, जहां वे मीडिया के लिए मुस्कुराते हुए पोज दे रहे थे. बता दे की सैफ की आने वाली फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. कुछ दिनों पहले, वह नेटफ्लिक्स के आगामी प्रोजेक्ट्स की घोषणा के लिए आयोजित एक इवेंट में भी शामिल हुए थे.
गौरतलब है कि जनवरी के आखिरी दिनों में सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में एक चोर ने हमला कर दिया था. चोर ने उन पर चाकू से वार किया, जिससे सैफ घायल हो गए थे. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. कुछ दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और घर लौटने के बाद उन्होंने मीडिया और फैंस के लिए पोज भी दिया था. मुंबई पुलिस ने इस घटना में शामिल चोर को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला कि वह व्यक्ति बांग्लादेश का रहने वाला है और अवैध रूप से भारत में घुसा था.
करीना कपूर खान का उठाया गया यह कदम कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपने बच्चों की निजता को लेकर चिंता जता चुके हैं.