menu-icon
India Daily

Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान को इतना पसंद है ये फूड, पूरी जिंदगी इसे खाकर रह सकती हैं जिंदा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

करीना कपूर खान अपनी अदाओं और फिटनेस से लाखों दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस ने अपने किचन के कई राज खोले हैं और बताया कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें वह हर समय खा सकती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सैफ उनसे इस मामले में आगे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kareena Kapoor Khan and Saif Ali khan
Courtesy: Social Media

Kareena Kapoor Khan and Saif Ali khan: करीना कपूर खान घर के बने खाने की बहुत बड़ी फैन हैं. हाल ही में अपने न्यूट्रिशनिस्ट के लिए बुक लॉन्च इवेंट में, जब वी मेट एक्ट्रेस ने खिचड़ी के लिए अपने प्यार को साझा किया और खुलासा किया कि वह और उनके पति, सैफ अली खान, अपना खाना खुद बनाने में रुचि रखते हैं. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सैफ बेहतर कुक हैं, जबकि उन्हें अंडे उबालने जैसे सबसे आसान कामों में भी दिक्कत होती है.

पिज्जा और खट्टी रोटी जैसे स्वादिष्ट खाने की चीजों के बारे में पूछे जाने पर, करीना कपूर खान ने स्वीकार किया कि उन्हें अलग अलग खाने की चीजें पसंद हैं, लेकिन उन्हें हमेशा घर के बने खाने में आराम मिलता है.

घर का खाना ज्यादा पसंद करती हैं करीना कपूर खान

क्रू एक्ट्रेस ने बताया कि हालांकि उन्होंने ऐसे खाने की चीजें आजमाई हैं, लेकिन वे उन्हें उतना अच्छा महसूस नहीं करातीं जितना कि साधारण, घर के बने खाने. उनके अनुसार, लंबे दिन के बाद घर के बने खाने की तुलना में कुछ भी नहीं है. करीना ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने और सैफ अली खान ने खाना बनाना शुरू कर दिया है और वास्तव में इसका आनंद लेते हैं.

जब उनसे पूछा गया कि उनमें से कौन बेहतर कुक है, तो चमेली एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि सैफ उनसे किचन में आगे हैं, उन्होंने कहा कि वह मुश्किल से एक अंडा उबाल पाती हैं. उन्होंने आगे बताया कि उनके शेफ अक्सर उनके लिए एक ही खाने की चीज को बार-बार तैयार करके निराश हो जाते हैं.

खिचड़ी की शौकिन हैं करीना कपूर खान

करीना ने खिचड़ी के लिए अपने गहरे प्यार का इजहार किया और इसे अपना सबसे आरामदायक भोजन बताया. उन्होंने बताया कि अगर वह दो से तीन दिन तक इसके बिना रहती हैं, तो उन्हें इसकी तलब लगने लगती है और यहां तक ​​कि वह अपने पोषण विशेषज्ञ को इसे अपने आहार में शामिल करने के लिए संदेश भी देती हैं, क्योंकि इससे उनकी नींद प्रभावित होती है.

इवेंट के दौरान, करीना ने अपनी सास, दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की सादगी की भी तारीफ की. उन्होंने खुलासा किया कि शर्मिला की खूबसूरती और सुंदरता का राज उनके आहार में है, जिसमें तूड़ी और लौकी जैसे सरल घर का बना भोजन शामिल है.