लोलो की इस आदत से चिढ़ती हैं करीना कपूर! कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन की भी शुरूआत हो गई है. शो की स्टार्टिंग काफी धमाकेदार होने वाली है क्योंकि इसमें कपूर सिस्टर्स आने वाली हैं. जी हां, आपने सही सुना इस बार करिश्मा कपूर और करीना कपूर शो में दस्तक देने वाली हैं.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन की भी शुरूआत हो गई है. शो की स्टार्टिंग काफी धमाकेदार होने वाली है क्योंकि इसमें कपूर सिस्टर्स आने वाली हैं. जी हां, आपने सही सुना इस बार करिश्मा कपूर और करीना कपूर शो में दस्तक देने वाली हैं. दोनों बहनों ने एंट्री के साथ ही शो में काफी धमाल मचाया है. शो में करीना और करिश्मा कपूर ने काफी मस्ती की और साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले हैं.
The Great Indian Kapil Show के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब लोलो और बेबो दोनों साथ में कपिल शर्मा शो में पहुंची हैं. ऐसे में ये एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.
कपिल शर्मा शो में पहुंची कपूर सिस्टर्स
शो को प्रोमो में दिख रहा है कि Kareena Kapoor और Karisma Kapoor को कपिल स्टेज पर लेकर आते हैं और मजाक में अर्चना पूरन सिंह से कहते हैं, 'जलन तो बहुत हो रही होगी, मेरी एक तरफ करीना, एक तरफ करिश्मा.' कपिल की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे.
शो के प्रोमो में दिखाया गया कि जब कपिल ने करीना से पूछा, 'आपको इनकी (करिश्मा) कौन सी एक आदत है जो बहुत इरिटेटिंग लगती है?' इस पर करीना ने जवाब देते हुए कहा-, 'ये तैयार होने में काफी वक्त लेती है' फिर कपिल ने बेबो से दोबारा पूछा कि, 'आपके बच्चे ज्यादा शरारती हैं या उनके पापा?' कपिल की बात सुनते ही एक्ट्रेस फटाक से बोलती हैं, 'आपको तो पता होगा, आपके शो पर कितनी बार तो आ चुके हैं.'
शो को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. शो काफी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि इस शो में बेबो और लोलो दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए.