पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज पर भड़के करीना कपूर के फैंस, उड़ाया था 'बेबो' की उम्र का मजाक?
करीना कपूर खान, जो अपनी अदाकारी और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज की एक टिप्पणी के कारण चर्चा में आ गईं.खाकन ने मजाक में कहा कि वह करीना के बेटे का रोल निभाना चाहेंगे जिससे बेबो के फैंस गुस्से से बौखला गए.
Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, जो अपनी अदाकारी और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज की एक टिप्पणी के कारण चर्चा में आ गईं. जियो उर्दू चैनल पर एक शो के दौरान खाकन ने मजाक में कहा कि वह करीना के बेटे का रोल निभाना चाहेंगे. उनकी इस टिप्पणी ने एक्ट्रेस के फैंस को नाराज कर दिया. जिसके बाद वह पाकिस्तानी एक्टर पर भड़क गए.
शो के दौरान, जब एक फैन ने खाकन से करीना कपूर के साथ काम करने की इच्छा जताई, तो उन्होंने कहा, 'अच्छा, मैं उनके बेटे का किरदार निभा सकता हूं. हां, मैं उनके बेटे का रोल जरूर निभा सकता हूं. करीना जी बहुत बड़ी हैं. उनके साथ बेटा बन सकता हूं.'
एक्टर के जवाब से गुस्साए करीना के फैंस
खाकन शाहनवाज की इस टिप्पणी को करीना के फैंस ने ‘अभद्र’ और ‘अहंकारी’ करार दिया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने खाकन पर निशाना साधा. एक यूजर ने लिखा, 'वह उनके बेटे की भूमिका निभाने के लिए भी योग्य नहीं हैं.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप उनके ड्राइवर की भूमिका निभा सकते हैं.'
कुछ ने खाकन के अहंकार को लेकर कहा, 'करीना तुम्हें अपना स्पॉटबॉय भी नहीं रखेगी.'
करीना कपूर खान ने कई बार उम्रवाद और उससे जुड़ी धारणाओं पर अपने विचार साझा किए हैं. इससे पहले अपने एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि वह अपने बढ़ते उम्र को लेकर सहज हैं. उन्होंने कहा, 'उम्र सिर्फ एक संख्या है, और 43 साल की उम्र में, मुझे लगता है कि यह फिल्मों में एक बेहतरीन समय है.'
'हॉट पड़ोसन' बनने पर करीना की राय
करीना ने यह भी कहा कि उन्हें ‘हॉट पड़ोसन’ जैसी तारीफें मिलना पसंद है. उन्होंने बताया कि उनके फैंस को यह समझना चाहिए कि वह हमेशा परफेक्ट नहीं दिख सकतीं. 'मैं अब 20 साल की नहीं हूं, और मैं ऐसा दिखना भी नहीं चाहती. मुझे अपनी उम्र और अपने जीवन पर गर्व है.'
करीना ने कहा कि उन्हें अपनी तस्वीरों को फोटोशॉप करना जरूरी नहीं लगता. उन्होंने कहा कि उनके फैंस ने हमेशा उनकी सच्चाई को अपनाया है, और वह चाहती हैं कि वे उन्हें वास्तविक रूप में देखें.
खाकन शाहनवाज की टिप्पणी और करीना के फैंस के रिएक्शन ने सोशल मीडिया पर गर्म बहस छेड़ दी. जबकि कुछ ने इसे हल्के-फुल्के मजाक के रूप में लिया, अधिकांश ने इसे उम्रवाद और महिलाओं के लिए सम्मान की कमी से जोड़कर देखा.