आदर-अलेखा की शादी में नई नवेली दुल्हन की तरह सजीं करीना कपूर, लाल साड़ी में लूट ली महफिल
घर पर हुए चाकू से हमले के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर पहली बार एक साथ दिखाई दिए. सैफ अली खान अपनी वाइफ करीना कपूर के साथ आदर जैन की शादी में पहुंचे. इस दौरान सैफ ने ब्लैक कपड़ों में टशन दिखाई, तो दूसरी तरफ करीना भी एकदम दुल्हन की तरह सजीं हुई पहुंचीं.
Aadar Jain-Alekha Advani Wedding: घर पर हुए चाकू से हमले के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर पहली बार एक साथ दिखाई दिए. सैफ अली खान अपनी वाइफ करीना कपूर के साथ आदर जैन की शादी में पहुंचे. इस दौरान सैफ ने ब्लैक कपड़ों में टशन दिखाई, तो दूसरी तरफ करीना भी एकदम दुल्हन की तरह सजीं हुई पहुंचीं.
आदर-अलेखा की शादी में नई नवेली दुल्हन की तरह सजीं करीना कपूर
बता दें कि गोवा में अपने अंतरंग ईसाई विवाह समारोह के बाद आदर जैन और अलेखा आडवाणी फिर से शादी कर रहे हैं, इस बार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार। शुक्रवार को करीना और सैफ को भव्य विवाह समारोह के लिए पहुंचते हुए देखा गया और इस आउटिंग ने हाल ही में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद सुर्खियों में उनकी वापसी को चिह्नित किया.
आदर पहले एक्टर तारा सुतारिया को डेट कर चुके हैं. इस जोड़े ने अगस्त 2020 में इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाया. उन्होंने 2017 में कैदी बैंड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. आदर को आखिरी बार हैलो चार्ली में देखा गया था. आदर करीना की मौसी और दिवंगत राज कपूर की बेटी रीमा जैन के सबसे छोटे बेटे हैं.
Also Read
- फिल्म शुरु होने से पहले विज्ञापन आपको भी कर रहा बोर, जानिए कितनी देर दिखाने का है नियम
- Celebrity MasterChef: तेजस्वी प्रकाश या दीपिका कक्कड़? टीवी की इन दोनों हसीनाओं में कौन सबसे ज्यादा अमीर, जान लीजिए
- Chhaava: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के मुरीद हुए पीएम नरेंद्र मोदी, बांधे तारीफों के पुल, देखें वीडियो