'डायरेक्ट शादी...', 2 बार तलाक का दर्द झेल चुका है एक्टर, अब करेगा तीसरी शादी? सलमान को सुनाई आपबीती
Karan Veer Mehra: खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा अपनी जीत से काफी खुश हैं. एक्टर अब टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में एंट्री करने वाले हैं. शो में एंट्री के बाद एक्टर ने होस्ट सलमान खान के साथ बातचीत की और अपने जीवन के कई निजी मामालों पर खुलकर बात की.
Karan Veer Mehra: खतरों के खिलाड़ी 14 में अपनी जीत का परचम लहराने वाले करण वीर मेहरा काफी खुश हैं. एक्टर अब एक और रियलिटी टीवी शो में शामिल होने जा रहें हैं जो कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 18 हैं. अपनी एंट्री के बाद, एक्टर ने होस्ट सलमान खान के साथ बातचीत की और खुलासा किया कि वह इस बात से घबराए हुए थे कि शो में उनका व्यक्तित्व कैसा होगा. करण वीर ने सलमान को अपने पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बातचीत की, जिसमें उन्होंने रिश्तों, ब्रेकअप और बहुत कुछ पर चर्चा की.
करण वीर ने सलमान खान के साथ बाटें अपने दुख
शो में एंट्री करते ही, करण वीर ने सलमान के साथ बातचीत की, जिसमें रिश्तों सहित कई दूसरी बातों पर चर्चा की गई. ब्रेकअप के बारें में अपने विचार साझा करते हुए, करण वीर ने सलमान से कहा, “जब ब्रेकअप होता है, दोनों एक दूसरे पे इल्ज़ाम लगाते हैं. फिर कुछ साल बाद एहसास होता है के हां, मेरी भी गलती थी.”
सलमान से बात करते हुए करण वीर ने रिश्तों को लेकर अपने नजरिए के बारे में भी बात की और कहा कि वह कमिटमेंट को महत्व देते हैं. इसके साथ चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा: “मैं रिश्ता निभाने वालों में से हूं. और जैसे के सबको पता है, मैं खतरों का खिलाड़ी हूं; तो मैं गर्लफ्रेंड नहीं बनाता, डायरेक्ट शादी करता हूं.'
शादी से निराश हैं करण वीर मेहरा
करण वीर ने मजाक में सलमान से कहा कि शादी के मामले में वे दोनों एक ही नाव में सवार हैं. जिसके जवाब में सलमान ने तुरंत कहा,, “मैं परेशान नहीं हूँ.” करण वीर ने मजाकिया अंदाज में सलमान से कहा, “शादी से हम दोनों परेशान हैं. आपसे पूछते हैं कब कर रहे हो, मुझसे पूछते हैं अब तो नहीं कर रहे?”