menu-icon
India Daily

Tejasswi Prakash Body Shaming: करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के चेहरे को लेकर जब लोगों ने मारे ताने, एक्ट्रेस का छलका दर्द

हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' फाइनलिस्ट तेजस्वी प्रकाश ने बॉडी शेमिंग के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tejasswi Prakash Body Shaming
Courtesy: social media

Tejasswi Prakash Body Shaming: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश जो फिलहाल में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं, इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसे पाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस शो में अपने कुकिंग टैलेंट से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं और उनके फैंस चाहते हैं कि वह जीतें. 

जब तेजस्वी प्रकाश ने झेला बॉडी शेमिंग का दर्द

बताते चलें कि एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अभिनेता करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में तेजस्वी ने बड़े होने के दौरान बॉडी शेमिंग के बारे में बात की. 

उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से पतली रही हूं और मुझे यह अजीब लगता है जब लोग किसी के वजन पर कमेंट करना ठीक समझते हैं, जैसे कि ‘तुम बहुत पतली हो’ या ‘अब तुम स्वस्थ हो’ लेकिन अगर किसी का वजन बढ़ गया है, तो आप शायद ऐसा कुछ नहीं कहेंगे.'

लोग बुलाते थे 'फुटबॉल फेस'

उन्होंने आगे कहा, "मेरा शरीर अजीबोगरीब है, पतला शरीर और गोल-मटोल चेहरा. लोग कंफ्यूज हो जाते थे और 'फुटबॉल फेस' जैसे कमेंट करते थे. अब भी मेरा चेहरा गोल-मटोल है और मुझे यकीन नहीं है कि मैं इसे बदल सकती हूं. लेकिन मैं इन कमेंट्स को निगेटिव तरीके से नहीं लेती. इसके बजाय मैं पॉजिटिव बदलाव करने के बारे में सोचती हूं, जैसे कि अपने प्रोटीन का सेवन बढ़ाना या फेस योगा करना.

आगे एक्ट्रेस ने कहा 'मैं इन कमेंट्स से पूरी तरह अनजान नहीं हूं, लेकिन मैं इन बातों से खुद पर असर नहीं होने देती. अगर मैं फीडबैक से सहमत होती हूं, तो मैं उस पर काम करती हूं. मेरा मानना ​​है कि शरीर की पॉजिटिव और कॉन्फिडेंस के बीच संतुलन बनाना चाहिए. आपको फीडबैक को गंभीरता से लेने और खुद पर काम करने की जरूरत है.' काम की बात करें तो तेजस्वी टॉप 5 की रेस में पहुंच गई हैं और फैंस उनकी जीत की उम्मीद कर रहे हैं.