IPL 2025

Tejasswi Karan Wedding: 'इतना खतरनाक हो गया है ना...', तेजस्वी प्रकाश से शादी की खबरों पर करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया सच

तेजस्वी प्रकाश की मां ने हाल ही में अपनी बेटी की करण कुंद्रा से शादी के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि वे इस साल शादी कर रहे हैं. हालांकि अब करण ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है.

social media

Tejasswi Prakash Karan Kundra Wedding: टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की शादी को लेकर अक्सर खबरें वायरल होती रहती है. एक्ट्रेस की मां ने हाल ही में अपनी बेटी की करण कुंद्रा से शादी के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि वे इस साल शादी कर रहे हैं. हालांकि अब करण ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है.

तेजस्वी प्रकाश से शादी की खबरों पर करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेली टाउन के सबसे प्यारे कपल हैं. तेजस्वी-करण 'बिग बॉस 15' में मिले और एक-दूसरे को डेट करने लगे. अब कपल के रिश्ते को लेकर उनके परिवार वाले भी शामिल हैं और यह जोड़ी दर्शकों की भी पसंदीदा रही है. पपराजी भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं और उन्हें उनके फैंस प्यार से 'तेजरन' कहते हैं. हर कोई उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

वह मस्ती के मूड में दिखे और कहा, "नहीं, नहीं, वो एआई था. वो तो सब आजकल एआई इतना खतरनाक हो गया है ना मैं बता नहीं सकता आरे बाप रे." उन्हें आगे बताया गया कि तेजस्वी की मां ने पुष्टि की है कि शादी इसी साल हो रही है. उन्होंने कहा, 'मैं बता रहा हूं आपको, वो एआई था.'उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उनका मतलब है कि वह तेजस्वी से शादी नहीं करेंगे. करण ने शेयर किया, 'नहीं, मैंने ये बोला ही नहीं है, मैंने तो बोला के एआई था, वो बेचारी आंटी का एआई बना के डाला है लोगों ने.” फिर करण हंसने लगे.