menu-icon
India Daily

Karan Johar पर फूटा लोगों का गुस्सा!, 5 देशों में बैन हुई 'लव स्टोरियां'

Karan Johar: करण जौहर की सीरीज लव स्टोरियां को तुर्की समेत 5 देश में बैन कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
karan

नई दिल्ली: करण जौहर और उनकी फिल्में हमेशा अलग और हटकर होती हैं. इनकी हर फिल्म में आपको रोमांस और यूनिकनेस कूट-कूट कर मिलेगा. फैमिली ड्रामा हो या फिर लव स्टोरी करण को पता है कि दर्शकों का दिल पर सीधे निशाना कैसे लगाना है. हाल ही में, करण ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने फैंस को एक बेहतरीन सरप्राइज दिया. 

करण जौहर की सीरीज 'लव स्टोरियां' को बड़ा झटका

फिल्म निर्देशक ने अभी हाल ही में एक वेब सीरीज 'लव स्टोरियां' रिलीज किया जो कि एक सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है. करण जौहर द्वारा निर्मित ये वेब सीरीज के 6 एपिसोड हैं. इसके हर एपिसोड में आपको अलग प्रेम कहानी देखने को मिलेगी जो कि सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है. हालांकि, इसके लास्ट और छठे एपिसोड को लेकर करण जौहर को बड़ा झटका लगा है.

6वें एपिसोड को किया गया बैन

दरअसल, करण जौहर के इस वेब सीरीज के 6वें एपिसोड को कई देशों में बैन कर दिया गया है. खबरों की मानें तो 'लव स्टोरियां' के छठें पार्ट को एक नहीं बल्कि कई देशों में बैन कर दिया गया है. 'लव स्टोरियां' के छठें पार्ट को सऊदी अरब, UAE, इजिप्ट, इंडोनेशिया और तुर्किये में रोक लगा दी गई है.

'लव स्टोरियां' के लास्ट पार्ट की बात करें तो इसमें ट्रांसजेंडर की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. इसके छठे पार्ट को 'लव बियॉन्ड लैबल्स' का नाम दिया गया है. इसमें कोलकत्ता के एक ट्रांसजेंडर कपल की कहानी है जो कि तब एक दूसरे से मिलते हैं जब दोनों  जेंडर ट्रांसीशन सर्जरीज कराने वाले होते हैं. इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. यह वेब सीरीज जब से रिलीज हुई है तभी से यह एपिसोड काफी चर्चा में हैं.