Karan Johar: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. डायरेक्टर कई बार इसको लेकर खुलकर बात करते हैं. अगर आप करण जौहर को पर्सनली फॉलो करते हैं तो आप जानते होंगे कि वह अक्सर ओवरसाइज्ड कपड़ों में दिखाई देते हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि वो इनका फैशन नहीं है बल्कि वह एक बीमारी के कारण ऐसे कपड़े पहनते हैं. तो चलिए जानते हैं कि क्या है वह?
अभी हाल ही में Karan Johar ने बताया कि वो बॉडी डिस्मॉर्फिया नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बीमारी के दौरान आप काफी अनकम्फर्टेबल हो जाते हैं. इस बीमारी के कारण करण ने डॉक्टरों से सलाह भी ली लेकिन फिर भी वह इससे बाहर नहीं आ पाए.
करण ने कहा- 'मुझे बॉडी डिस्मॉर्फिया है जिस कारण मैं पूल में भी नहीं जा पाता और इसी वजह से मैं हमेशा ओवरसाइज्ड कपड़े ही चुनता हूं. इस बीमारी के कारण मैंने अपना वजन भी कम किया लेकिन अक्सर मुझे लगता है कि मैं मोटा हो गया हूं जिसकी वजह से मैं चाहता हूं कि कोई भी मुझे या मेरी बॉडी को न देखे.
करण जौहर ने कहा कि जब भी मैं अपने दोस्तों के साथ पूल पार्टी वगैरह करता हूं तो भी मैं आखिरी समय तक कपड़े पहने रहता हूं. मैं किसी को अपनी बॉडी नहीं दिखाना चाहता. करण जौहर ने आगे कहा कि ये बीमारी मुझे आज से नहीं बल्कि 8 साल की उम्र से है. इसको सही करने के लिए मैंने बहुत कुछ किया लेकिन नहीं हुआ तो अब मैं इसको लेकर थोड़ा सजग हो गया हूं.
करण जौहर ने आगे कहा कि मैं इसको लेकर हमेशा शर्मिंदगी महसूस करता हूं. मैं जब इंटिमेट भी होता हूं तो लाइट ऑफ करके होता हूं. मैंने इसके लिए दवा, थेरेपी हर चीज करके देख लिया.