menu-icon
India Daily

Karan Johar: 'उन्हें अपनी मिडिल फिंगर दिखाना चाहता हूं..' दीपिका के ट्रोलर्स को करण जौहर का करारा जवाब

Karan Johar: करण जौहर ने दीपिका को ट्रोल करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा-  रणवीर दीपिका बेहद ईमानदार है. वे बहुत बातें करते है. उन्होंने बहुत कुछ साझा किया. वे बहुत दयालु हैं और फिर कुछ लोग बकवास बात कर रहे हैं. मैं कहता हूं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
deepika- karan

हाइलाइट्स

  • दीपिका को ट्रोल करने वालों को करण ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली: कॉफी विद करण शो अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में बना रहता है. लोग इसको लेकर काफी चर्चाएं भी करते हैं. शो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहले मेहमान बनकर आए थे जिसके बाद से ही दीपिका को काफी ज्यादा ट्रोल किया जाने लगा. इसके पीछे का कारण कुछ और नहीं बल्कि एक्ट्रेस का एक स्टेटमेंट था जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. हालांकि, इन सबके बाद भी दीपिका पादुकोण ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. अब इस बीच करण जौहर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है-

दीपिका को ट्रोल करने वालों को करण ने दिया करारा जवाब

दरअसल, करण जौहर ने दीपिका को ट्रोल करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा-  रणवीर दीपिका बेहद ईमानदार है. वे बहुत बातें करते है. उन्होंने बहुत कुछ साझा किया. वे बहुत दयालु हैं और फिर कुछ लोग बकवास बात कर रहे हैं. मैं कहता हूं, 'आप किसी और के निजी जीवन और विवाह के बारे में क्या जानते हैं?' तू अपने घर पे देख ना, यही मैं उनसे कहना चाहता हूं. मैं उन्हें अपनी मिडिल फिंगर  दिखाना चाहता हूं! मैं ऐसा हूं, आप जानते हैं, बस चुप रहो." 

karan johar
 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

अब करण के इस टिप्पणी पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा लेकिन उन सब ट्रोलिंग के कारण लोग आपको शो देखते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा मूवी रिलीज होने के समय बोलना ये दर्शक भी सेम टू यू कह के निकल जाएंगे. वहीं एक यूजर ने कहा कि अगर इतना ही था तो उस पार्ट को एडिट करवा देते लेकिन आपको तो टीआरपी चाहिए. ये सो कॉल्ड दोस्ती वाला गेम कहीं और खेलें.