menu-icon
India Daily

करण जौहर ने की होस्टिंग, शाहिद कपूर ने लगाए जमकर ठुमके, कौन हैं सीमा सिंह? जिसकी बेटी के संगीत में पहुंचा आधे से ज्यादा बॉलीवुड

करण जौहर, शाहिद कपूर, सुष्मिता सेन, वाणी कपूर, करणवीर मेहरा, अर्जुन कपूर और कई सेलेब्स बुधवार को सीमा सिंह की बेटी मेघा के संगीत फंक्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे. करण जौहर ने वाणी कपूर के साथ फंक्शन को होस्ट किया और शाहिद कपूर संगीत में परफॉर्म करते नजर आए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Who Is Seema Singh:
Courtesy: social media

Who Is Seema Singh: करण जौहर, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, सुष्मिता सेन और कई बॉलीवुड सेलेब्स बुधवार को सीमा सिंह की बेटी मेघा के संगीत फंक्शन में शामिल हुए. संगीत के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. लेकिन सीमा सिंह कौन हैं जिनके लिए आधा बॉलीवुड इस फंक्शन में पहुंच गया, चलिए जानते हैं...

करण जौहर ने की होस्टिंग, शाहिद कपूर ने लगाए जमकर ठुमके

करण जौहर, शाहिद कपूर, सुष्मिता सेन, वाणी कपूर, करणवीर मेहरा, अर्जुन कपूर और कई सेलेब्स बुधवार को सीमा सिंह की बेटी मेघा के संगीत फंक्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे. करण जौहर ने वाणी कपूर के साथ फंक्शन को होस्ट किया और शाहिद कपूर संगीत में परफॉर्म करते नजर आए. अभिनेता का 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के टाइटल ट्रैक पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

सीमा सिंह कौन हैं?

लेकिन हर कोई ये सोचने पर मजबूर हो गया है कि सीमा सिंह कौन हैं, जिनके लिए ये बॉलीवुड सेलेब्स एक छत के नीचे आए हैं. आपको बता दें कि सीमा एक सामाजिक कार्यकर्ता और मेघाश्रे एनजीओ की संस्थापक हैं, जो बच्चों की बेहतरी के लिए काम करती है और वंचितों को भोजन उपलब्ध कराती है.

सीमा के पति मृत्युंजय कुमार सिंह, अल्केम लैबोरेटरीज के प्रमोटर हैं. उनकी बेटी मेघा, जिसकी शादी होने वाली है, एक स्किन विशेषज्ञ है और सीमा का एक बेटा भी है जिसका नाम श्रेय है. साल 2023 में सीमा को भारत के 14वें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया.

सीमा सिंह की बेटी के संगीत के वीडियो

संगीत समारोह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. सुष्मिता सेन और करणवीर मेहरा की प्यारी बातचीत से लेकर संगीत का लुत्फ़ उठा रहे सभी सेलेब्स तक, यह साफ़ तौर पर दर्शाता है कि यह एक बहुत ही शानदार कार्यक्रम था.संगीत समारोह में शिल्पा शेट्टी, नीलम कोठारी, वर्धा नाडियाडवाला और अन्य लोग भी शामिल हुए और डांस का ये वीडियो शाहिद कपूर के फैंस के लिए एक ट्रीट है.