menu-icon
India Daily

Karan Johar: खुदको मूवी माफिया कहे जाने पर करण जौहर हुए भावुक, कही ये बात

Karan Johar on Movie Mafia: करण जौहर ने हाल ही में उस समय के बारे में खुलासा किया, जब सोशल मीडिया पर उनके बारे में बहुत कुछ लिखा जा रहा था और उनकी मां ये सब कुछ देखकर परेशान थीं.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
Karan Johar: खुदको मूवी माफिया कहे जाने पर करण जौहर हुए भावुक, कही ये बात

नई दिल्ली: करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं. लेकिन इस बार वो अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को  लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, करण जौहर ने हाल ही में उस समय के बारे में खुलासा किया जब सोशल मीडिया पर उनके बारे में बहुत कुछ लिखा जा रहा था और उनकी मां ये सब कुछ देखकर परेशान थीं.  

करण जौहर का बयान

एक बातचीत के दौरान करण ने कहा, 'पिछले तीन सालों में, मुझे लगा कि मेरे रास्ते में बहुत सारी नफरत आ रही है और इसने वास्तव में मेरी मां पर भारी असर डाला है. मैंने उन्हें सचमुच उसके नीचे ढहते हुए देखा क्योंकि वो टीवी चैनल देखती थीं. वो ऑनलाइन चीजें पढ़ रही थीं. जोन में वो बिल्कुल वैसी ही थीं. 

वो टीवी एंकर्स को चीखते-चिल्लाते और मेरी ही तरह सबसे भयानक बातें कहते हुए देख रही थीं, फिर कुछ ऐसे लोग भी थे जो ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ऐसा ही लिख रहे थे.'

मुझे अपनी मां और अपने लिए मजबूत बनना था

करण ने खुदको मूवी माफिया बोले जाने पर कहा, 'उस समय मुझे अपनी मां और अपने लिए मजबूत बनना था. ऐसा होने के बाद आप एक तरह से बिना कपड़े के महसूस करते हैं. अभी क्या चुपाना? किसको लाना? (मेरे पास अब छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है) वैसे भी हर किसी ने आपके जीवन में किसी तरह का तूफान ला दिया है, धारणाएं बना ली हैं. वे नहीं जानते कि मैं कौन हूं.

उन्होंने बस माफिया या ऐसी किसी चीज के बारे में यह धारणा बना ली है, जिसके बारे में वे बात करते रहते हैं. वे नहीं जानते कि कैसे एक निर्माता दैनिक आधार पर अपनी कास्ट पाने की कोशिश कर रहा है,' एक्टर का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: Chennai Express: चेन्नई एक्सप्रेस को पूरे हुए 10 साल, दीपिका पादुकोण ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

सम्बंधित खबर