Kapil-Mika Video: गणपति के आगमन पर मीका संग ड्रम बजाते दिखे कपिल शर्मा, लोग बोले- जियो राजा...

Kapil Sharma-Mika Singh Video: कॉमेडियन कपिल शर्मा और सिंगर मीका सिंह का एक जबरदस्त जुगलबंदी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह दोनों ही गणपति के आगमन पर ड्रम बजाते नजर आ रहे हैं.

Srishti Srivastava

Kapil Sharma-Mika Singh Video: 'द कपिल शर्मा' शो फेम कपिल शर्मा कॉमेडी के अलावा सिंगिंग भी अच्छी करते हैं. उनके इस टैलेंट से तो हर कोई वाकिफ है. लेकिन हाल ही में कपिल ने एक ऐसा हुनर दिखाया कि फैंस भी हैरान रह गए. दरअसल, गणेश चतुर्थी के साख मौके पर कपिल शर्मा, अपने खास दोस्त और सिंगर मीका सिंह के साथ ड्रम बजाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख लोग भी उनके टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस पर KKL ने लगाया 3 साल का बैन, जानें मणिपुर हिंसा से क्या है रिश्ता 

 

कपिल शर्मा के अलगे सीजन का है इंतजार

कपिल शर्मा के पॉप्युलर शो 'द कपिल शर्मा' को ऑफएयर कर दिया है. इन दिनों कपिल अपनी टीम के साथ लाइव टूर पर हैं. वहीं फैंस अब इस शो के अगले सीजन का इंतजार रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनील ग्रोवर भी इस सीजन में नजर आ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- इस डिजाइनर का लहंगा पहनने वाली हैं परिणीति, जानें किस रंग का होगा शादी का जोड़ा!