Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की आगामी फिल्म, जो उनकी 2015 की रिलीज किस किस को प्यार करूं का सीक्वल है, का एक और पोस्टर आखिरकार रिलीज हो गया है. पोस्टर से संकेत मिलता है कि कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से इसे छोड़ा गया था. पोस्टर देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपिल की शादी की कॉमेडी अभी खत्म नहीं हुई है.
कपिल शर्मा ने एक और पोस्टर के साथ अपने फैंस और फ़ॉलोअर्स को शुभकामनाएं दी हैं, जिसमें वादा किया गया है कि यह फिल्म कॉमेडी, ड्रामा और भावनात्मक उतार-चढ़ाव से भरपूर एक मनोरंजक रोलरकोस्टर राइड होगी.
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 का पोस्टर शेयर किया है और अपने फैंस और फॉलोअर्स को बैसाखी 2025 की शुभकामनाएं दी हैं. कॉमेडियन ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ਆਪ ਸਭ ਨੂੰ ਵਿਸਾਖੀ ਦੀਆਂ ਲਖ ਲੱਖ ਵਧਾਈਆਂ #KKPK2 (वैसाखी के अवसर पर आप सभी को लाखों बधाई)'
इससे पहले, कपिल शर्मा अपने दर्शकों को ईद और राम नवमी 2025 की शुभकामनाएं दे चुके हैं. अपने हमेशा की तरह ही अपने अंदाज में फ्लेयर के साथ, उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए पोस्टर रिलीज किया. हर त्यौहार की बधाई के साथ एक आकर्षक छवि थी, जो उनकी आगामी कॉमेडी रिलीज के उत्साह को बढ़ाती है.
आगामी फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 में कपिल शर्मा और मनजोत सिंह हैं. इसे अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है और अब्बास-मस्तान, रतन जैन और गणेश जैन ने अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसका निर्माण किया है. फिल्म में हास्य, घबराहट और तबाही का मूल मिश्रण बरकरार रखा गया है.