menu-icon
India Daily

Kapil Sharma Birthday: टेलीफोन बूथ से 'कॉमेडी किंग' तक, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस तरह बनाया करोड़ों का एम्पायर

कपिल शर्मा आज घर-घर में अपनी कॉमेडी और अपने नर्म स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. 'कॉमेडी किंग' आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में आइए उनकी कुल संपत्ति और द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आने वाले सीजन से क्या उम्मीद की जा सकती है, इस पर एक नजर डालते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kapil Sharma Birthday
Courtesy: Social Media

Kapil Sharma Birthday: कॉमेडियन कपिल शर्मा, आज 2 अप्रैल को 43 साल के हो गए हैं. भारत में घर-घर में मशहूर हो चुके एक्टर कम कॉमेडियन ने अपने करियर में लंबा सफर तय किया है. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीतने से लेकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में मेन होस्ट बनने तक, उनका सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं रहा है. 2 अप्रैल, 1981 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे कपिल शर्मा का एक छोटे शहर के लड़के से लेकर 'कॉमेडी किंग' बनने तक का सफर उनके लाखों फैंस को प्रेरित करता है. उनके पिता जीतेंद्र कुमार पुंज हेड कांस्टेबल के पद पर काम किया करते थे.

कॉमेडियन के इस खास दिन पर, आइए उनकी कुल संपत्ति और द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आने वाले सीजन से क्या उम्मीद की जा सकती है, इस पर एक नजर डालते हैं.

कपिल शर्मा की कुल संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा की कुल संपत्ति ₹300 करोड़ से ज्यादा है. कॉमेडियन अपने प्रदर्शन के लिए हर एपिसोड में लगभग ₹50 लाख कमाते हैं, जबकि हर एपिसोड में उनकी कुल फीस ₹5 करोड़ होने का अनुमान है. यह उन्हें भारत के सबसे अमीर और सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले कॉमेडियन में से एक बनाता है. 

सिर्फ ₹500 से शुरुआत करके सालाना करोड़ों कमाने वाले कपिल की इनकम उनके कॉमेडी शो, ब्रांड एंडोर्समेंट और अंतर्राष्ट्रीय लाइव टूर से होती है. उनके मुंबई के घर की कीमत ₹15 करोड़ से ज्यादा है, जबकि एक और आलीशान संपत्ति की कीमत ₹25 करोड़ होने का अनुमान है. उनके पास पंजाब में भी संपत्ति है. कपिल के लग्जरी कार कलेक्शन में रेंज रोवर इवोक, मर्सिडीज-बेंज S350, वोल्वो XC90 और DC की एक कस्टम वैनिटी वैन शामिल है, जिसकी कीमत कथित तौर पर ₹5.5 करोड़ है.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया सीजन

कपिल शर्मा दो सफल सीजन के बाद द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. पिछले महीने, नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर पहले दो सीजन की झलकियों वाले टीजर के साथ नए सीजन की घोषणा की.