Kannappa First Look Poster: एक्टर प्रभास ने अपनी पिछली रिलीज़ के साथ ही पौराणिक कैटेगरी में कदम रख दिया है. आगे बढ़ते हुए, उन्होंने एक बार फिर विष्णु मांचू की आगामी फिल्म कन्नप्पा के लिए वही किरदार निभाया है. खैर, मेकर्स ने अब फिल्म से विद्रोही स्टार का पहला पूरा लुक जारी कर दिया है, और यह कहना गलत नहीं होगा की एक्टर ने असल में दिव्य आभा को फिर से कल्पित किया है.
एक्स पर, मेकर्स ने प्रभास के लिए पहले लुक की झलक शेयर किया, जिसमें कन्नप्पा में रुद्र के रूप में उनका लुक दिखाया गया. साधारण लेकिन मोटे तौर पर बुने हुए कपड़े पहने, एक्टर ने एक शक्तिशाली लेकिन गहराई से जड़े हुए एक कैरेक्टर को एक साधु की आड़ में पेश किया. उन्हें उसी के लिए लकड़ी से बने एक साधारण भाले को पकड़े हुए देखा जा सकता है, साथ ही उनके गले और हाथ पर रुद्राक्ष की माला भी है. अपने उलझे हुए बालों और माथे पर पवित्र चंदन लगाए प्रभास का यह लुक फैंस को बेहद आकर्षित कर रहा है.
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने रुद्र के किरदार के बारे में बात करते हुए एक लंबा नोट लिखा, जो शक्तिशाली है और केवल भगवान शिव के आदेश से शासित है. उन्होंने लिखा, 'शक्तिशाली 'रुद्र। #कन्नप्पा में दिव्य शक्ति, ज्ञान और रक्षक की शक्ति 'रुद्र' के रूप में डार्लिंग-विद्रोही स्टार प्रभास का अनावरण. भक्ति, त्याग और अटूट प्रेम की एक असाधारण यात्रा पर जाएँ। इस महाकाव्य गाथा को इस अप्रैल 2025 में बड़े पर्दे पर देखें!
ॐ The Mighty 'Rudra' ॐ
— Kannappa The Movie (@kannappamovie) February 3, 2025
Unveiling Darling-Rebel Star 𝐏𝐫𝐚𝐛𝐡𝐚𝐬 as '𝐑𝐮𝐝𝐫𝐚' 🔱, a force of divine strength, wisdom, and protector in #Kannappa🏹. ✨
Embark on an extraordinary journey of devotion, sacrifice, and unwavering love.
Witness this epic saga on the big screen… pic.twitter.com/wcg7c3ulxd
बता दें की, कन्नप्पा की कहानी भारतीय संस्कृति के इतिहास के लिए एक पवित्र स्तुति है, जो एक ऐतिहासिक महाकाव्य है. यह फिल्म कन्नप्पा नयनार के जीवन की एक भव्य पुनर्कथन है, जो एक शैव संत थे, जिन्हें शिव के लिए उनके कभी न खत्म होने वाले प्रेम और भक्ति के लिए याद किया जाता है.
प्रभास से पहले, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल का पहला लुक पहले ही सामने आ चुका है, जहां वे विष्णु मांचू की फिल्म में देवी पार्वती और भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आएंगे.