Bengaluru International Airport: बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को हिरासत में लिया गया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने एक्ट्रेस के पास से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक, एक्ट्रेस को दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से आने के बाद सोमवार रात को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. डीआरआई के अधिकारी एक्ट्रेस की दुबई यात्राओं के बाद लगातार उसकी गतिविधियों पर नज़र रख रहे थे। पुलिस ने बताया कि एक्ट्रेस कर्नाटक में सेवारत आईपीएस अधिकारी की करीबी हैं.
पुलिस को झांसा देकर कर रही सोने की तस्करी
पुलिस ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस ने जब्त किए गए सोने में से ज्यादातर सोना पहना हुआ था. वह कपड़ों में सोने की छड़ें भी छिपाकर रखी हुई थी. एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद वह दावा करती थीं कि वो डीजीपी की बेटी हैं, जिसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें घर छोड़ देते थे.
डीआरआई के अधिकारी कर रहे हैं जांच
डीआरआई के अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि क्या इस पूरे मामले में पुलिसकर्मियों और आईपीएस अधिकारी की कोई भूमिका है या फिर आरोपियों ने उनका दुरुपयोग किया है. अधिकारी इस बात की भी पुष्टि कर रहे हैं कि क्या उसने पहले भी सोने की तस्करी की है.
15 दिनों में चार बार दुबई जाने और बेंगलुरु वापस लौटने के बाद डीआरआई सतर्क
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अभिनेत्री के पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई जाने और बेंगलुरु वापस लौटने के बाद डीआरआई सतर्क हो गई थी। इसके बाद से अधिकारियों ने एक्ट्रेस के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की।