menu-icon
India Daily

पता नहीं मैं कैसे कामयाब हुआ...कन्नड़ एक्टर शिव राजकुमार ने कैंसर से जीती जंग, पोस्ट शेयर कर हुए इमोशनल

शिव राजकुमार, जो कर्नाटक फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर पुनीत राजकुमार के बड़े भाई हैं, ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने अपनी चिकित्सा यात्रा और कैंसर से जंग के अनुभवों को साझा किया

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shiva Rajkumar
Courtesy: Instagram

Shiva Rajkumar Cancer-Free: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर शिव राजकुमार ने हाल ही में कैंसर के इलाज के सफल परिणामों को लेकर अपने फैंस और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया. शिव राजकुमार, जो कर्नाटक फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर पुनीत राजकुमार के बड़े भाई हैं, ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने अपनी चिकित्सा यात्रा और कैंसर से जंग के अनुभवों को साझा किया, जिससे उनके फैंस को न केवल प्रेरणा मिली, बल्कि उनका समर्थन और प्यार भी देखा गया.

कैंसर मुक्त होने की खुशखबरी

शिव राजकुमार ने अपने वीडियो संदेश में बताया कि वह अब पूरी तरह से कैंसर-मुक्त हो चुके हैं. उनका इलाज मियामी, फ्लोरिडा के एक पॉपुलर कैंसर सेंटर में हुआ, जहां उन्हें ब्लैडर कैंसर का सफल इलाज प्राप्त हुआ. अपनी साझा की गई वीडियो में एक्टर ने भावुक होते हुए कहा, 'नमस्कार और आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस सफर को साझा करना मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन आज मैं आप सब के साथ अपनी खुशी और आभार व्यक्त करना चाहता हूं.' 

एक्टर ने बयां किया कैंसर का दर्द

वीडियो में शिव राजकुमार ने अपनी चिकित्सा यात्रा की कठिनाइयों और डर का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, 'मैं शुरुआत में बहुत डर था, लेकिन मेरे परिवार, दोस्तों, सह-कलाकारों और डॉक्टरों ने मुझे बहुत सहारा दिया. खासकर डॉ. शशिधर और उनकी टीम का मैं दिल से धन्यवाद करता हूं. इलाज के दौरान कीमोथेरेपी के मुश्किल दौर से गुजरना था, लेकिन मुझे सच में नहीं पता था कि मैं कैसे इसे झेल पाया.'

उन्होंने आगे कहा, "मियामी में इलाज के लिए जाने से पहले भी मैं डरा हुआ था, लेकिन मेरे प्रियजनों ने मुझे हर कदम पर संजीवनी दी। मेरी पत्नी गीता, मेरी चचेरी बहन, प्रशांत, अनु और मधु बंगरप्पा ने मेरी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ी।" शिव ने मियामी कैंसर सेंटर के डॉक्टरों और स्टाफ की भी सराहना की, जिन्होंने उनके इलाज में भरपूर मदद की।

फैंस को दी नए साल की मुबारक

शिव राजकुमार ने अपनी सर्जरी के बारे में जानकारी दी कि उन्होंने सफलतापूर्वक किडनी ब्लैडर को निकालकर नया ब्लैडर लगाया गया है. उन्होंने कहा, 'आप सभी की शुभकामनाओं और डॉक्टरों की मदद से, मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं अगले महीने तक पूरी तरह से ठीक होकर वापस आऊंगा. आपकी दुआओं के साथ, मैं मजबूत होकर फिर से आपके सामने आऊंगा.'

उन्होंने अपने वीडियो में कहा, 'आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा' नया साल मुबारक!'

एक्टर की पत्नी ने भी जताया आभार

शिव राजकुमार की पत्नी गीता ने भी इस कठिन समय में अपने आभार और खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा, 'आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं! आपके आशीर्वाद से, सभी रिपोर्ट नकारात्मक आई हैं. हमें पैथोलॉजी रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार था, और अब आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि हो चुकी है कि शिव राजकुमार कैंसर-मुक्त हैं.' गीता ने आगे कहा, 'हम आपके प्यार और शुभकामनाओं को कभी नहीं भूलेंगे. मैं आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं.'