menu-icon
India Daily

Bank Janardhan Dies: कन्नड़ एक्टर बैंक जनार्दन का 76 साल की उम्र में निधन, अस्पताल के बिस्तर से वायरल हुई आखिरी तस्वीर

Bank Janardhan Dies: कन्नड़ एक्टर जनार्दन का रविवार रात बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. एक्टर ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. एक्टर लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और कई अंगों की जटिलताओं के कारण उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bank Janardhan Dies
Courtesy: Social Media

Bank Janardhan Dies: दिग्गज कन्नड़ एक्टर जनार्दन, जिन्हें उनके मंच नाम बैंक जनार्दन के नाम से जाना जाता था, का रविवार रात बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. एक्टर ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और कई अंगों की जटिलताओं के कारण उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अनुभवी एक्टर को डॉक्टरों की एक टीम सौंपे जाने के बावजूद, उन्होंने रविवार को अस्पताल के बिस्तर पर दम तोड़ दिया. 

कहा जा रहा है कि एक्टर 2023 में दिल का दौरा पड़ने के बाद से बीमार थे, और समय के साथ उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था. जनार्दन के निधन के बाद, अस्पताल से एक्टर की आखिरी तस्वीर ऑनलाइन सामने आई. वह अस्पताल के बिस्तर पर कमजोर और पहचान में न आने वाले लग रहे थे, उनके शरीर में कई ट्यूब लगी हुई थीं.

कन्नड़ एक्टर बैंक जनार्दन का निधन

अपने चार दशकों से ज्यादा के करियर में जनार्दन ने 500 से ज्यादा फिल्मों और शो में काम किया और वे अपनी कॉमिक किरदारों के लिए काफी मशहूर थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की और कुछ समय के लिए बैंक में काम करने की वजह से उन्हें 'बैंक जनार्दन' का नाम दिया गया. जनार्दन की कुछ सबसे शानदार फिल्मों में शाह, तरले नान मगा, बेलियप्पा बंगारप्पा, जी बूमबा, गणेश सुब्रमण्य और कौरव शामिल हैं. 

उन्होंने जोकली, रोबो फैमिली, पापा पांडु और मंगल्या सहित कई टेलीविजन शो में भी काम किया.

फैंस के बीच दौड़ी शोक की लहर

जैसे ही खबर आई, एक्टर के फैंस ने उनके निधन पर शोक जताया और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सदस्यों और फैंस ने जनार्दन को श्रद्धांजलि दी. उनके परिवार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और अंतिम संस्कार की जानकारी अभी तक साझा नहीं किया गया है.