इंदिरा गांधी पसंद नहीं, मायावती का किरदार निभाना चाहती हैं बीजेपी सांसद कंगना

हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, इसको लेकर विवादों में घिरी हुई. जगह-जगह इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

Social Media
India Daily Live

अभिनेत्री और बीजेपी की सांसद कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी में दिंवगत पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. हालांकि यह फिल्म पिछले कुछ समय से विवादों के घेरे में है. इस फिल्म को कई सिख समूहों के आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है जिस वजह से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से भी इस फिल्म तो हरी झंडी नहीं मिल रही है.

इस बीच कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अगली बार किस राजनेता की भूमिका निभा सकती है. थलाइवी में दिवंगत जे जयललिता के साथ-साथ इमरजेंसी में इंदिरा का किरदार निभाने के बारे में बोलते हुए कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि इन महिलाओं का आशीर्वाद है.'

'इच्छा नहीं थी कि मैं इंदिरा गांधी बनू..'

कंगना ने आगे कहा, 'मैंने हमेशा सोचा की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी कितनों ने बनाई थी लेकिन मैं इसे लेकर थोड़ा अलग विचार रखती हूं. मुझे लगता है कि इंदिरा गांधी भी यही चाहती थी, कि मैं करूं. मुझे कभी इच्छा नहीं थी कि मैं इंदिरा गांधी बनू. ऐस लगा कि मुझे मजबूर किया गया हो ये रोल प्ले करने के लिए. फिर चाहे वह जयललिता हो, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई हो या इंदिरा गांधी. मैं कभी भी इंदिरा गांधी का किरदार नहीं निभाना चाहती थी लेकिन मुझे ऐसा लगा कि कुछ करने के लिए मजबूर कर रहा है.

'मायावती का किरदार निभाना चाहूंगी..'

जब कंगना से पूछा गया कि उनकी सूची में अगला नाम कौन है जिनका वह किरदार निभाना चाहती हैं, तो इस पर कंगना हसते हुए कहा, कलाकार के लिए कुछ मुश्किल नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि मायावती जी, एक नेता के तौर पर मैं उनका किरदार निभाना पसंद करूंगी.

कंगना की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी

बता दें कि कंगना की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, उन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने का आपातकाल लगाया था. कंगना इस फिल्म में इंदिरा की भूमिका निभा रही है, जिसमें दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, अनुपम खेर , श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे कलाकार भी हैं। यह 6 सितंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाली है.