Kangana Ranaut Networth: इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी और आज ये हसीना राजनीति में भी एक्टिव हैं. उन्होंने अजय देवगन, सनी देओल जैसे बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन पर रोमांस किया और अब उनकी कुल संपत्ति 91 करोड़ रुपये है. यह एक्ट्रेस न केवल बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी हैं, बल्कि 4 नेशनल अवार्ड भी जीते हैं. वह 19 साल की उम्र में यह सम्मान हासिल कर चुकी हैं और तब से ही बॉलीवुड की हस्ती बन गईं.
इस हसीना ने 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू
हालांकि एक्ट्रेस के करियर में कई उतार-चढ़ाव रहे हैं. उन्होंने आठ फ्लॉप फिल्में भी दी, लेकिन अब 39 साल की उम्र में वह दर्शकों के बीच अपनी पॉपुलैरिटी बनाए रखती हैं. वह एक निर्देशक और सांसद भी हैं. हम बात कर रहे हैं कंगना रनौत की जिनका जन्म 1987 में हिमाचल प्रदेश में हुआ था. उनका परिवार बिजनेसमैन अमरदीप रनौत और स्कूल टीचर आशा रनौत से है. कंगना का बचपन हिमाचल प्रदेश में उनकी बहन रंगोली और छोटे भाई अक्षत के साथ बीता.
कंगना ने दिल्ली में मॉडलिंग करना शुरू किया. साल 2006 में अनुराग बसु की 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में कदम रखा और जल्द ही अपनी एक्टिंग के लिए पहचान बनाई. उन्होंने 17 साल की उम्र में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता और फिर 2009 में 'फैशन' फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड जीता. 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु' और 'मणिकर्णिका' जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें एक स्टार बना दिया.
आज इतने करोड़ की मालकिन हैं कंगना रनौत
कंगना ने अब तक चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं. वह छह बार 'फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100' की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. साल 2020 में उन्हें 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया और 2024 में उन्होंने मंडी से लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली. कंगना रनौत के पास लगभग 28.7 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.9 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.