Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

'सिर्फ 3 जातियां होनी चाहिए, चौथी होनी ही नहीं चाहिए...', फिर वायरल हुआ कंगना रनौत का इंटरव्यू

कंगना रनौत, जो फिल्मी दुनिया में राज करने के बाद अब राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं. एक्ट्रेस का इस बीच एक इंटरव्यू काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने जातिगण जनगणना पर अपनी राय दी है. एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Social Media
India Daily Live

कंगना रनौत, जो फिल्मी दुनिया में राज करने के बाद अब राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं. एक्ट्रेस इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की मंडी से सांसद बनीं थीं. वहीं हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी भी अब रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर कंगना काफी एक्साइटेड हैं और वह इसका प्रमोशन जोरो-शोरों से कर रही हैं. अब इस बीच अदाकारा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

अब इस बीच कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पूछा गया कि आपका जातिगण जनगणना पर क्या स्टैंड है. इसको सुनते ही कंगना ने कहा- कि मेरा वही स्टैंड है जो योगी जी ने कहा- साथ रहेंगे, नेक रहेंगे...बटेंगे तो कटेंगे. कंगना ने आगे कहा- कि हमारे आसपास कौन सी जाति के लोग हैं ये हमें पता ही नहीं है. 

कंगना ने कही ये बात

कंगना ने आगे कहा- गरीब, किसान और महिलाएं तीन जातियां होनी चाहिए..अगर गरीबों का उद्धार करने जा रहे हैं ना कि अमीरों का ही जाति के नाम पर बार-बार उद्धार करते जाएंगे. गरीब, किसान जो सबका पेट पाल रहे हैं और महिलाएं तीन जातियां है इनके अलावा चौथी कोई जाति नहीं होनी चाहिए. 

अब कंगना के इस बयान पर हर कोई अपनी राय दे रहा है. एक यूजर ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा- इनसे एक सवाल और पूछा जाना चाहिए था. 'बटेंगे तो कटेंगें' का मतलब क्या? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ए भाई इसको कुछ नहीं पता  इसका इंटरव्यू क्यों लेते हो यार. जिसने इसको वोट दिया उसका भला हो.