Mahadev Betting App में फंसे सेलेब्स तो कंगना रनौत ने साधा निशाना, बोलीं- सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे..
Mahadev Betting App: महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ईडी की रडार पर हैं. इसी बीच कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर कर इनपर निशाना साधा है.

Mahadev Betting App: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से ही अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं. कंगना देश में चल रहे हर ज्वलंत मुद्दे पर अपनी राय खुलकर देती हैं. वहीं, जब महादेव सट्टेबाजी ऐप का मामला सामने आया तो एक्ट्रेस कैसे चुप रह सकती थीं. कंगना ने इस मामले को लेकर भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद से ही वो चर्चा में हैं.
यह भी पढ़ें- Israel-Palestine War: 'हम युद्ध में हैं...' हमास के हमलों से भड़के नेतन्याहू, कहा-दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी
‘ये नया भारत है’
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर करते रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा समेत तमाम सेलेब्स पर निशाना साधा है. एक्ट्रेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'ये विज्ञापन एक साल में 6 बार मेरे पास आया था. हर बार वो मुझे करोड़ों ऑफर देते थे लेकिन मैने इसके लिए साफ इनकार कर दिया. ये नया भारत है, सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे.'
यह भी पढ़ें- ED के लॉकअप में ही रहेंगे संजय सिंह, जानें AAP नेता के क्यों दायर किया आवेदन?
क्या है महादेव ऐप?
महादेव ऐप एक सट्टेबाजी ऐप है, जिसमें पोकर, चांस गेम्स, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट और कार्ड गेम्स जैसे ऑनलाइन गेम्स पर सट्टेबाजी की जाती है. इस ऐप को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई से मैनेज करते थे. कंपनी भी दुबई में ही है, जहां सट्टेबाजी वैध है लेकिन भारत में ये गैरकानूनी है.
यह भी पढ़ें- 2000 के नोट बदलने के लिए केवल चंद घंटे बाकी, अगर आपके पास हैं तो तुरंत बदल डालिए
किन-किन सेलेब्स का नाम आया सामने?
बता दें कि महादेव सट्टेबाजी केस में 34 से भी ज्यादा सेलेब्स का नाम सामने आया है. इस लिस्ट में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, हिना खान, सोनाक्षी सिन्हा, टाइगर श्रॉफ का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें- Viral Video: बेंगलुरु मेट्रो में शख्स को मंचूरियन खाना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज