menu-icon
India Daily

Twinkle Khanna ने पुरुषों को बताया 'पॉलीथीन बैग' तो भड़की कंगना, बोलीं- ये फेमिनिज्म है

kangana ranaut: कंगना अक्षय की पत्नी पर भड़कते हुए बोलीं- कि ये किस तरह का प्रीवलेज ब्रैट्स है जो अपने पति को पॉलीथीन बैग कहकर पुकार रही हैं क्या ये यहां पर कूल बनने की कोशिश कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kangana

नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर बॉलीवुड सितारों को अपना निशाना बनाती है और उन पर कुछ न कुछ टिप्पणी करती रहती हैं. अब इस बीच कंगना रनौत ने अक्षय कुमार की पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना को अपना निशाना बनाया है.

कंगना ने ट्विंकल खन्ना पर किया अपना गुस्सा जाहिर

कंगना ने ट्विंकल खन्ना का एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक्ट्रेस अपने पति यानी अक्षय कुमार को 'पॉलीथीन बैग' कहकर पुकारती हैं. इस वीडियो को देख क्वीन अपने आप को रोक नहीं पाई और उन्होंने इस पर अपनी राय रखी हैं.

kangana
 

फेमिनिज्म को लेकर बोलीं एक्ट्रेस

कंगना अक्षय की पत्नी पर भड़कते हुए बोलीं- कि ये किस तरह का प्रीवलेज ब्रैट्स है जो अपने पति को पॉलीथीन बैग कहकर पुकार रही हैं क्या ये यहां पर कूल बनने की कोशिश कर रहे हैं. ये नेपो किड सिल्वर स्पून के साथ पैदा हुए हैं और गोल्डन प्लैटर पर इन्हें फिल्में मिली हैं. फिल्मों में तो ये इंसाफ नहीं कर पाए लेकिन अपने मदरहुड को खुशी से जीना बता रहे हैं लेकिन मुझे लगता है इसमें भी ये अच्छे नहीं है. ये खुद को क्या साबित करना चाहते हैं सब्जी? क्या ये फेमिनिज्म है?

ट्विंकल ने पुरुषों की बराबरी पर कही ये बात

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ट्विंकल कहती हैं कि हमें पुरुषों की जरुरत हैं वह एक हैंड बैग की तरह है जिसको आप प्लास्टिक बैग में भी कैरी कर सकते हैं. ये सच में इक्वल पार्टनरशिप है पर सच में बराबरी क्या होती है? यहां बैठी अधिकत्तर महिलाएं बोलेंगी हम प्रोग्रेसिव है लेकिन हम खुद कितने प्रोग्रेसिव है फिर चाहे हम पैसा कमा रहे हैं या फिर कोई काम कर रहे हैं.

हम कुछ भी कर लें लेकिन 90 प्रतिशत महिलाएं आज भी बच्चों को पालती है घर संभालती है. हम प्रोग्रेस कर रहे हैं लेकिन क्या पुरुषों के बराबर हैं इसलिए हमें अपने बेटों को बराबरी का मतलब सिखाना चाहिए.