menu-icon
India Daily

'क्या आपके पास मुझे समझने के लिए दिमाग है?' अब किसके ऊपर आगबबूला हुईं कंगना रनौत, यूं लगाई क्लास

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म को लेकर भी कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. अब कंगना का बॉलीवुड पर गुस्सा फूटा है. चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kangana Ranaut on sanjay gupta tweet
Courtesy: social media

Kangana Ranaut On Sanjay Gupta Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म को लेकर भी कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. अब कंगना का बॉलीवुड पर गुस्सा फूटा है. चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है.

बॉलीवुड के ऊपर आगबबूला हुईं कंगना रनौत

कंगना रनौत की बतौर निर्देशक पहली फिल्म इमरजेंसी कई बदलावों के बाद 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उनकी फिल्म को इंडस्ट्री के कई सितारों और निर्देशकों से मिक्स रिएक्शन मिला है. पॉपुलर निर्देशक संजय गुप्ता ने हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म की तारीफ की. 

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने फिल्म के बारे में पहले से ही राय बना ली थी और इसे देखने के बाद वे गलत साबित हुए. आखिरकार उन्हें खुशी है कि कंगना ने उन्हें गलत साबित कर दिया. हाल ही में एक बातचीत में कंगना ने संजय के ट्वीट का जवाब देते हुए फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को सलाह दी कि वे उनके खिलाफ कोई भी राय न रखें. उन्होंने शेयर किया कि जबकि कई लोगों ने उनसे एक प्रचार फिल्म बनाने की उम्मीद की थी, उन्होंने उनकी उम्मीदों को झुठला दिया है.

'आप मुझे समझने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?'

कंगना ने उस समय को याद किया जब संजय गुप्ता इमरजेंसी के बारे में गलत साबित हुए थे और कहा, "उन्होंने पोस्ट में स्वीकार किया था कि उन्होंने फिल्म को लेकर अपनी एक अलग राय बनाई हुई थी और जब आप इसमें गलत साबित हो रहे हैं तो आप मुझे समझने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? और वह यह भी स्वीकार कर रहे हैं कि वह गलत साबित हुए."

उन्होंने आगे बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, "किसी के बारे में ये नेगिटिव सोच रखना, मेरे बारे में केवल नेगिटिव सोचना और कोशिश करना और कामना करना कि वह फेल हो जाए...आप कैसे जानते हैं कि मैं क्या करती?"