Kangana Ranaut News: अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा कि संजय लीला भंसाली ने सबसे पहले उन्हें 'पद्मावत' ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि उस किरदार में सिर्फ हीरोइन तैयार ही हो रही है.
दीपिका पादुकोण के रोल पर ये क्या बोल गई कंगना रनौत
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने साल 2018 की हिट फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण के रोल पर कमेंट किया है. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती की भूमिका निभाई थी. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने शेयर किया कि उन्हें फिल्म में भंसाली द्वारा वही भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया.
पॉडकास्ट पर अपनी फिल्म इमरजेंसी का प्रचार करते हुए 38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि भंसाली ने उन्हें स्क्रिप्ट नहीं दिखाई. कंगना ने कहा, "मुझे पद्मावत का भी ऑफर हुआ था. तो मैंने उनसे पूछा था 'सर आपकी जो स्क्रिप्ट है, वो मुझे मिल जाएगी तो अच्छा है' उन्होंने कहा कि वह स्क्रिप्ट नहीं देते हैं.
कंगना ने इस वजह से ठुकराई थी पद्मावत
कंगना ने कहा, 'मैंने कहा 'तो सर हीरोइन का रोल क्या है?' कहते हैं 'हीरोइन का रोल सिर्फ इतना है वो शीशे में देखती है और वो तैयार हो रही रहती है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बाद में पद्मावत देखी, तो उन्हें पता चला कि दीपिका वास्तव में पूरी फिल्म के दौरान केवल तैयार हो रही थीं. जब मैंने फिल्म देखी, तो वो सारी फिल्म में तैयार ही हो रही थी और वह सही थे. वो सिर्फ तैयार हो रही थी.
आज हुई कंगना की फिल्म इमरजेंसी रिलीज
बता दें कि दीपिका के अलावा पद्मावत में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया और बाद में कई पुरस्कार जीते. इसके अलावा कंगना की इमरजेंसी आज यानी 17 जनवरी को रिलीज़ हुई है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिस्पॉन्स मिला है.
फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1975-77 के बीच प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में 'आपातकाल' घोषित किए जाने के बाद होने वाली राजनीतिक घटनाओं पर आधारित है.