menu-icon
India Daily

Kangana Ranaut: इमरजेंसी के लिए ऑस्कर? कंगना रनौत ने क्यों ठुकराया अमेरिका का ये अवॉर्ड?

 कंगना रनौत की इमरजेंसी अपने विवादों को लेकर खबरों में बनी रही है. इंस्टाग्राम पर इसके लिए नए रिएक्शन और रिव्यू साझा कर रही हैं. एक्ट्रेस की फिल्म पर एक व्यक्ति ने सुझाव दिया कि फिल्म को ऑस्कर जीतना चाहिए, लेकिन ऐसा लगता है कि कंगना इसमें दिलचस्पी नहीं रखतीं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kangana Ranaut
Courtesy: Social Media

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की इमरजेंसी अपने विवादों को लेकर खबरों में बनी रही है. पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इसके लिए नए रिएक्शन और रिव्यू साझा कर रही हैं. एक्ट्रेस की फिल्म पर एक व्यक्ति ने सुझाव दिया कि फिल्म को ऑस्कर जीतना चाहिए, लेकिन ऐसा लगता है कि कंगना इसमें दिलचस्पी नहीं रखतीं.

एक व्यक्ति ने ट्वीट में लिखा,'#इमरजेंसीऑननेटफ्लिक्स को भारत से ऑस्कर मिलना चाहिए. कंगना, क्या फिल्म है.' कंगना ने इस संदेश के साथ ट्वीट को फिर से पोस्ट किया, 'लेकिन अमेरिका अपना असली चेहरा स्वीकार नहीं करना चाहेगा, कि वे कैसे विकासशील देशों को धमकाते हैं, दबाते हैं और उन पर दबाव डालते हैं. #इमरजेंसी में यह उजागर हो गया है. वे अपना मूर्खतापूर्ण ऑस्कर रख सकते हैं. हमारे पास नेशनल अवॉर्ड हैं.'

कगंना की इमरजेंसी की तारीफ

फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, 'आज मैंने @KanganaTeam की इमरजेंसी देखी. सच कहूं तो मैं इसे देखने की योजना नहीं बना रहा था, क्योंकि मैंने पहले ही इसके बारे में अनुमान लगा लिया था. मुझे बहुत खुशी है कि मैं गलत था. कंगना की एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों ही शानदार फिल्म है. टॉप नॉच और वर्ल्ड क्लास.'

उन्होंने जवाब दिया, 'फिल्म इंडस्ट्री को अपनी नफरत और सोच से बाहर आना चाहिए और अच्छे काम को स्वीकार करना चाहिए, संजय जी, पूर्वाग्रहों की बाधाओं को तोड़ने के लिए धन्यवाद, सभी फिल्मी एक्सपर्ट को मेरा संदेश, मेरे बारे में कभी कोई धारणा न रखें, मुझे समझने की कोशिश भी मत करना, मैं पाहुंच से बाहर हूं.' वहीं एक और व्यक्ति ने फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ की और उन्होंने जवाब दिया. 'लोग #इमरजेंसी में मेरे अभिनय को अद्भुत और मेरा अब तक का बेस्ट अभिनय कह रहे हैं, क्या मैं क्वीन, टीडब्ल्यूएम 2, फैशन, थलाइवी से आगे निकल सकती हूं? #इमरजेंसी देखें और पता करें.'

नेटफ्लिक्स पर इमरजेंसी #1

इमरजेंसी शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और रविवार शाम तक, यह मूवीज की लिस्ट में नंबर 1 पर चल रही है, इसके बाद अजय देवगन की आजाद और नागा चैतन्य-साई पल्लवी की थंडेल हैं.

रनौत की डायरेक्टेड यह फिल्म आपातकाल के महीनों को दर्शाती है और इसमें एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं. यह फिल्म 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए 21 महीनों के आपातकाल को दर्शाती है. इमरजेंसी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी हैं. इसे जी स्टूडियो और मणिकर्णिका फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.