Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने फिर साधा बॉलीवुड पर निशाना! 'इमरजेंसी' के लिए मिला गिफ्ता तो दे दिया ये बयान

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक राय के लिए खबरों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को हाल ही में उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा गया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. इस फिल्म की तारीफ करते हुए कंगना के एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए एक साड़ी गिफ्ट की.

Imran Khan claims
Social Media

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत अकसर अपनी बेबाक बातों के लिए खबरों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने अभी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि उनके एक फैन ने उन्हें साड़ी गिफ्ट की है, जिसने उनकी हालिया फिल्म इमरजेंसी देखी है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने इसे 'बेकार की ट्रॉफियां पाने से कहीं बेहतर' बताया.

कंगना ने जय श्री राम काउंसिल के डायरेक्टर एलएन नित्यानंदम से मिले पत्र को शेयर किया. पत्र के एक हिस्से में लिखा था, 'मुझे हाल ही में आपकी फिल्म इमरजेंसी देखने का मौका मिला और मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि मैं वाकई बहुत प्रभावित हुई...भले ही कुछ पहलुओं को सेंसर किया गया हो या कम करके आंका गया हो, लेकिन जो दिखाया गया, वह इतिहास के उस काले दौर की गंभीरता को बताने के लिए काफी था.'

फैन ने इमरजेंसी के लिए कि कंगना की तारीफ

नोट में कंगना की तारीफ करते हुए उस व्यक्ति ने लिखा कि 'मेरे आभार और सम्मान के प्रतीक के रूप में' कांजीवरम सिल्क की साड़ी भेंट की. इसके साथ ही उसने आगे लिखा कि 'मुझे पूरा विश्वास है कि कोई और इस रोल को उस तरह से न्याय नहीं दे सकता था जैसा आपने किया. मेरी तारीफ के एक विनम्र प्रतीक के रूप में, कृपया इस कांजीवरम सिल्क साड़ी को मेरे आभार और सम्मान के प्रतीक के रूप में स्वीकार करें'. 

Kangana Ranaut Instagram

इसके साथ ही अपने नोट को खत्म करते हुए फैन ने आगे लिखा, 'आपकी निडर कहानी कहने की क्षमता में राजनीतिक धारणाओं को नया आकार देने की शक्ति है, और मैं इतिहास के अहम हिस्से को प्रकाश में लाने में आपके दृढ़ विश्वास की गहराई से तारीफ करता हूं. अगर मुझे अवसर मिला, तो मैं अपनी तारीफ कहने के लिए आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलना पसंद करूंगा. आपके प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करता हूं'.

उपहार ट्रॉफी से बेहतर लगी साड़ी

पत्र को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, कंगना ने लिखा, 'यह बहुत बढ़िया है कि मुझे #इमरजेंसी बनाने के लिए एक शानदार बुनाई वाली साड़ी मिली...बेकार की ट्रॉफी (बुराई न बोलने वाले इमोजी) पाने से कहीं बेहतर है.' फैंस ने कंगना को आखिरी बार इमरजेंसी में देखा था, जिसमें एक्ट्रेस ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है.

India Daily