Ban On Emergency In Punjab: 'छोटे-मोटे लोगों ने लगाई आग...', पंजाब में 'इमरजेंसी' रिलीज न होने पर कंगना रनौत का छलका दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें दुख है कि पंजाब में फिल्म 'इमरजेंसी' को रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है. उन्होंने लोगों से फिल्म देखने और फिर अपनी राय देने को कहा.

social media

Ban On Emergency In Punjab: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी हालिया फिल्म 'इमरजेंसी' के पंजाब में रिलीज न होने पर बात की है. सोमवार को इंस्टाग्राम पर कंगना ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कनाडा और ब्रिटेन में उनकी फिल्म को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर भी चुप्पी तोड़ी है. वीडियो की शुरुआत में कंगना ने फैंस को 'इमरजेंसी' को मिले प्यार के लिए धन्यवाद दिया.

पंजाब में इमरजेंसी रिलीज न होने पर बोलीं कंगना

एक्ट्रेस ने कहा, 'आपने हमारी फिल्म को इतना प्यार और सम्मान दिया है. हमारे पास इस प्यार के लिए अपनी फीलिंग्स जताने के लिए शब्द नहीं हैं." उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मेरे दिल में अभी भी कुछ दर्द है. पंजाब इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता था कि पंजाब में मेरी फिल्में सबसे अच्छा परफॉर्म करती हैं और आज एक दिन है जब पंजाब में मेरी फिल्म को रिलीज होने तक नहीं होने दिया'' यहां तक ​​कि वहां रिलीज करने की इजाजत भी नहीं दी जा रही है.”

उन्होंने आगे कहा, “ऐसे ही कुछ हमलें लोग पर वो कनाडा में या ब्रिटेन में भी कुछ करने की जरूरत है. कुछ छोटे-मोटे लोगो ने कुछ चुनिंदा लोगों ने जो है ये आग लगाई हुई है और इस आग में हम और आप जल रहे हैं. कनाडा और ब्रिटेन में भी कुछ हमले हो रहे हैं. कुछ लोगों ने कुछ चुने हुए लोगों ने यह आग लगाई है. आप और मैं दोनों उस आग में जल रहे हैं."

'फिल्म देखकर खुद फैसला कीजिए'

फिल्म के बारे में बात करते हुए आगे एक्ट्रेस ने कहा- "दोस्तों मेरे विचार और मेरे देश के प्रति क्या लगाव है वो इस फिल्म से प्रेरित होता है. आप ये फिल्म देख के खुद फैसला लीजिये क्या ये फिल्म हमें जोड़ती है या तोड़ती है. इस फिल्म के माध्यम से साबित हुआ. आप फिल्म देखें और तय करें कि क्या यह हमें तोड़ती है या हमें एक साथ लाती है."

कंगना ने वीडियो के अंत में कहा, "मैं अब और कुछ नहीं कहूंगी...शुक्रिया" क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, "इमरजेंसी के लिए आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत आभार. अब सिनेमाघरों में."